संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
जरुतमन्दों की मदद हेतु राष्ट्रीय हिन्दू सेवा संघ की सभा सम्पन्न।
बोईसर : - पालघर जिला के बोईसर नवापुर रोड़ स्थित श्रीराम मंदिर में दि. २८/२/२०२२ को शाम चार बजे राष्ट्रीय हिन्दू सेवा संघ की एक आम सभा सम्पन्न हुई।इस सभा मे जरूरतमंदों की मदद करने का निर्णय लिया गया तथा सभी पदाधिकारी और सदस्यो का परिचय संघ के पालघर जिला अध्यक्ष ललित माली के मार्गदर्शन में किया गया। इस सभा के प्रमुख अतिथी संघ के महाराष्ट्र अध्यक्ष अनिलभाऊ रावल द्वारा प्रभु श्रीराम क़ी पूजा अर्चना कर सभा की शुरूआत की गयी तथा उपस्थित सभी सदस्यों को तिलक लगाकर और प्रभु श्री राम का दुपट्टा भेट कर स्वागत किया गया ।इस दौरान जय श्री राम के नारों से सारा मंदिर परिसर गूंज उठा।इस सभा में संघ के महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी राजेश राठौर, जिला प्रभारी मालू भरवाड़, पालघर ज़िला उपाध्यक्ष परेश भरवाड़, यजुवेन्द्र सावे, राजेश वर्मा, संगठन मंत्री पालघर जिला, रोहित सिंह महामंत्री पालघर जिला, गोपाल चौहान मंत्री पालघर जिला, परेश दमानिया प्रचार मंत्री पालघर जिला, दहानू तहसील प्रभारी प्रवीण व्यास, दहानू तालुका अध्यक्ष सुनिल यादव दहानू ब्लॉक प्रभारी रजनीकांत भूयाल, तालुका उपाध्यक्ष दहानू विजय चौधरी, संघटन मंत्री पप्पू सिंह, महामंत्री विजय जैन तथा आईटी सेल प्रभारी अमित सिंह सहित भारी मात्रा में राम भक्त उपस्थित थे।कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगो की मदद करना और देश व समाज हित में हर सम्भव कार्य कर संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य जारी रखना सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया।संघ के पालघर जिला अध्यक्ष ललित माली ने सभी उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।