कैम्पियरगंज में दिन दहाड़े पल्सर सवार टपके बाज़ युवक ले उड़ा बुजुर्ग महिला की चेन
।
कैम्पियरगंज थाना कस्बे के चौमुखा बाजार निवासी 70वर्षीय रामरती देवी पत्नी स्व.रामनरायण विश्वकर्मा सोमवार को सुबह करीब नौ बजे पूजा करने निकली कि एक नीले पल्सर सवार युवक ने रामरती देवी को रोका और उनकी बेटियों का हाल चाल बताते हुए कहा कि दीदी कल आयेंगी और उन्होंने कहा कि अम्मा के गले की चेन लेकर उसमें लाकेट लगवा दें। घर से कुछ दूरी पर पहुंच कर मन्दिर के पहले उचक्के ने फिर ओवर टेक कर मोबाइल से फर्जी बात करते हुए बुजुर्ग महिला से चेन न देने की बात उनकी बेटी से कहने की बहाने बाजी कर फोन बुजुर्ग महिला को थमाया लेकिन फिर तत्काल फोन लेकर चेन देने की पुनः बात कही । महिला उक्त टपकेबाज की झासे में आकर अपने गले से सोने का चेन निकाल कर दे दिया ।चेन पाते ही पल्सर सवार युवक चेन लेकर कर चल दिया।जब महिला पूजा पाठ कर वापस घर पहुंच कर अपनी बेटी से फोन लगाया तो उसे असलियत का पता चला कि उसने चेन गंवा दिया है ।उक्त जानकारी तब मुहल्ले के लोगों को बताया तो पीआरबी पुलिस को 112नम्बर पर सूचना दिया। मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज से घटना का पता लगाने में लगी हुई है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव