गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-
1. थाना पिपराईच- नाबालिग से छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त गणेश चन्द गुप्ता पुत्र मैनेजर गुप्ता निवासी रिठिया थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 91/22 धारा 354 भादवि व 9/10 पाक्सो एक्ट ।
2. थाना रामगढ़ताल- दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त हर्षवर्धन पाण्डेय पुत्र हरिओम पाण्डेय उर्फ हरीश पाण्डेय निवासी कटया पोस्ट कटकुईयां थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0- 99/22 धारा 376 भादवि ।
3. थाना सहजनवां- चोरी के आरोप में अभियुक्त तुलसीराम यादव उर्फ बलबल पुत्र कोईल यादव निवासी रिठुवाखोर थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर । यथा मु0अ0सं0 53/22 धारा 379 भादवि
4. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 17 मुकदमों में 27 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
5. जनपदीय पुलिस द्वारा 89 वाहनो का चालान कर 87300 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।
मीडिया सेल
गोरखपुर पुलिसहम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*
गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-
मार्च 10, 2022
0
Tags