संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
अखील भारतीय जनहित सेवा संघ ने महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को किया सम्मानित
नालासोपारा : - पालघर जिले के अंतर्गत नालासोपारा पूर्व के पेल्हार में अखील भारतीय जनहित सेवा संघ के कार्यलय पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सभी महिलाओं को अखील भारतीय जनहित सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रफीक अंसारी की तरफ से गुलाब का फूल देकर महिलाओं को महिला दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी । इस बावसर पर उपस्थित प्रभाग अध्यक्ष प्रेम यादव , वाड अध्यक्ष सिमा खान के उपस्थिती में यह कार्यक्रम किया गया इस मौके पर आयोजक प्रेम यादव व सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता कार्यक्रम में हुए शामील अखील भारतीय जनहित सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रफीक अंसारी ने सभी को एक बार फिर से महिलाओं को महिला दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी ।
अखील भारतीय जनहित सेवा संघ ने महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को किया सम्मानित
मार्च 10, 2022
0
Tags