गाजा के साथ सात तस्कर गिरफ्तार
कनेटनर और वैगनार कार बरामद
गुहाटी से पंजाब लेकर जा रहे थे तस्कर
गोरखपुर आज सुबह खोराबार पुलिस ने क्षेत्र के कोनी तिराहा से मुखबिर की सूचना पर चायपत्ती लदी कन्टेनर से 1 कुंटल 80 किलो गाजा बरामद की है । पुलिस मौके से सात तस्करों को दबोचने में सफल हुई है । पुलिस विधिक कार्यवाही करके सभी को कोर्ट में पेश की जहा से जेल भेज दिया गया ।
___मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना पर खोराबार पुलिस रविवार की सुबह लगभग 9 बजे कोनी तिराहा पर एक कन्टेनर को रोकी जिसमे चायपत्ती लदा हुआ था । कन्टेनर के साथ एक वैगनार कार भी चल रही थी । पुलिस ने जांच पड़ताल में कन्टेनर में छिपाकर रखे गए 1 कुंटल 80 किलो गाँजा को बरामद कर कन्टेनर में बैठे तीन लोगो को और कार में बैठे चार लोगो को दबोच ली । पुलिसिया जांच पड़ताल में तस्कर गुहावटी से पंजाब लेकर जा रहे थे । पकड़े गए तस्करो ने पुलिस को अपना नाम अनिल कुमार पुत्र बारीलाल निवासी झालगोपालपुर थाना ऐका जनपद फिरोजाबाद , अरमान खान उर्फ बंटी पुत्र मुन्ने खान निवासी झालगोपालपुर थाना ऐका फिरोजाबाद , कृष्णा टुडे पुत्र उबरू टुडे निवासी 8 - 2 - 684/ बी 2/ 45 रोड़ न0 123 एनबीटी नगर बंजारा हिल्स खैरताबाद हैदराबाद , जयराम मौर्य पुत्र स्व चन्द्रदेव मौर्य निवासी मलखौनि थाना मधुबन जनपद मउ , सचिदानंद राय पुत्र रामजनम राय निवासी सिबरा बहादुर थाना कासिमाबाद , प्रदीप यादव पुत्र किशोर यादव निवासी भोरे थाना भोरे जनपद गोपालगंज बिहार , जफर पुत्र जमीदार मिया निवासी थाना भोरे जनपद भोरे गोपालगंज बिहार बताया । पुलिस ने पकड़े गये तस्करो के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके सभी तस्करो को न्यायालय में पेश की जहा से सभी को जेल भेज दिया गया । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव