राजस्थान के बाद छत्तीसगढ सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिया पुरानी पेंशन का तोहफा कर्मचारियों में हर्ष बीजेपी शासित राज्यो को छोड़कर अन्य कई राज्यों में शीघ्र बहाल होगी पुरानी पेंशन— रूपेश
प्रधानमंत्री पूरे राष्ट में कर्मचारियों की सबसे महत्वपूर्ण मांग पुरानी पेंशन बहाली एव डेढ़ वर्ष के फ्रिज डीए की करें घोषणा— अश्वनी
कांग्रेस शासित राज्यों ने दिया पुरानी पेंशन,अब बीजेपी शासित राज्यो की बारी— मदन मुरारी
गोरखपुर 9 मार्च राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ का सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने पर हर्ष जताया है, परिषद के अध्यक्ष श्री रुपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का तोहफा देकर होली के पूर्व ही होली मनवा दिया, कर्मचारियों के लिए इससे बड़े हर्ष की बात क्या होगी सरकार ने अपने बजट में पुरानी पेंशन का प्रावधान किया है, इससे छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है, राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ सरकार के इस कदम से देश के अन्य राज्यों की सरकारों पर भी पुरानी पेंशन बहाल करने का दबाव बढ़ेगा श्री श्रीवास्तव ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों को छोड़कर अन्य कई राज्यों में शीघ्र ही पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा होगी।
मंत्री श्री अश्वनी श्रीवास्तव ने कहा की अब समय की मांग है माननीय प्रधानमंत्री जी पूरे देश में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की घोषणा करें जिससे एक राष्ट्र एक पेंशन का सपना साकार हो सके अगर प्रधानमंत्री जी समय रहते यह कदम नहीं उठाते हैं तो इसी महीने की 28 और 29 तारीख को सभी केंद्रीय कर्मचारी हड़ताल करेंगे और पूरे देश के राज्य कर्मचारी भी उनके इस हड़ताल का समर्थन करेंगे।
उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कर रही है अब बीजेपी शासित राज्यों की बारी है कि वह भी अपने राज्य में इस व्यवस्था को बहाल करें ।
हर्ष व्यक्त करने वालों मे इंजीनियर अनिल किशोर पांडे इंजीनियर मनोज पांडे इंजीनियर बृजेश द्विवेदी गोविंद जी अमरनाथ यादव तारकेश्वर शाही मदन मुरारी शुक्ल बृजेश श्रीवास्तव अनूप कुमार श्रीवास्तव, शीला पांडेय, जयराम गुप्ता,राजेंद्र कुमार शर्मा, नितिन तिवारी, विशेश्वर शुक्ला, सुनील सिंह शब्बीर अली, इजहार अली, ज्ञानेंद्र ओझा,फुलाई पासवान ओंकार नाथ राय,उदय प्रताप सिंह,अजय सोनकर,राजेश सिंह,राममिलन पासवान, रामधनी पासवान,रमेश भारती,राजकुमार,हरिराम यादव विनीता सिंह, विजय कुमार शर्मा,सूर्यवेद यादव,अशोक सिंह एसके विश्वकर्म प्रभु दयाल सिन्हा सत्य प्रकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
रुपेश कुमार श्रीवास्तव
अध्यक्ष
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
कांग्रेस शासित राज्यों ने दिया पुरानी पेंशन,अब बीजेपी शासित राज्यो की बारी— मदन मुरारी
मार्च 10, 2022
0
Tags