♦️गोरखपुर न्यूज ब्रेकिंग--- कैम्पियरगंज टीचर कालोनी की घटना: मतदान के कुछ देर बाद ही आई शशांक के मौत की खबर से कोहराम ।
कैम्पियरगंज स्थिति टीचर कालोनी निवासी तीस वर्षीय शशांक उर्फ सिन्टू करपाठक पुत्र शैलेन्द्र कुमार करपाठक की आज दिन में करीब बारह बजे रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर स्थित प्राचीन कुएं में अचानक गिरने से असामायिक मृत्यु हो गई। शशांक उर्फ सिन्टू आज सुबह अपने घर से प्राथमिक विद्यालय के पोलिंग बूथ पर पहुंच कर अपना वोट डाला और वापस कुछ देर तक भाजपा बूथ के पास बैठा रहा अचानक शशांक उर्फ सिन्टू रेलवे स्टेशन की दक्षिणी छोर तरफ कब निकल गया किसी को जानकारी नहीं हुई । कुछ देर बाद कुएं में गिरने की सूचना किसी ने दी जिसके बाद आनन-फानन में सीएचसी कैम्पियरगंज पर चीफ फर्मासिस्ट उसके पिता शैलेन्द्र कुमार करपाठक अन्य शुभेच्छु कुएं तक पहुंचें और शव को निकालकर अपने टीचर कालोनी स्थित आवास पर लेकर गये। बताया जाता है कि अभी कोरोना काल में शैलेन्द्र करपाठक के छोटे भाई नेत्र सहायक सतीश करपाठक की असामायिक मृत्यु हो गई थी फिर कुछ माह बाद उनके पिता साधू प्रसाद करपाठक जो जेपी इंटर कालेज से सेवानिवृत्त प्रवक्ता रहे उनकी भी मृत्यु हो गई थी। लगातार थम थम कर हुए इस मौत से शैलेन्द्र करपाठक के परिवार पर मानो दुख का बज्र गिर गया है । घटना की सूचना मिलते ही करपाठक परिवार के रिश्ते दार , शुभेच्छु शुभचिंतकों सहित चौमुखा कैम्पियरगंज के नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दुखद घटना देख कर हर लोगों की आंखें नम थी । एक जानकारी के मुताबिक शैलेन्द्र कुमार करपाठक अपने पुत्र शशांक उर्फ सिन्टू के शव को अपने पैतृक गांव जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थ नगर लेकर जायेंगे जहां अन्तिम संस्कार किया जाएगा। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव