सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज,फैशन डिजायनिंग विभाग द्वारा वार्षिक पुरस्कार वितरण
गोरखपुर सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज, गोरखपुर में आज दिनांक 30 मार्च 2022 को फैशन डिजायनिंग विभाग द्वारा वार्षिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ0 श्रीमती अर्चना लाल पत्नी प्राचार्य रेव्ह प्रो0 जे0के0 लाल, उप-प्राचार्य डाॅ0 एस0डी0 शर्मा एवं मुख्य नियंता डाॅ0 सी0पी0 गुप्ता के अतिरिक्त महाविद्यालय के तमाम शिक्षक तथा फैशन डिजाइनिंग की अधिसंख्य छात्राएं की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि महोदया ने छात्राओं के हुनर एवं कौशल की तारिफ करते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।प्राचार्य रेव्ह प्रो0 जे0के0 लाल ने इस अवसर पर अपने विचारों को व्यक्त करते हुये कहा कि फैशन डिजाइनिंग आजकल दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है तथा शहर की ज्यादातर महिलाएं दर्जी के इतर बुटीक पर ही कपड़े सिलवाना पसन्द करती है। यह एक रोजगार परक तथा उद्यमिता प्रोत्साहित करने का माध्यम भी है। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत डाॅ0 (श्रीमती) सुषमा जाॅन ने किया। मंच का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन का कार्य फैशन डिजायनिंग की इन्चार्ज सुश्री सबा नाज़निन ने किया।
इस अवसर पर डाॅ0 (श्रीमती) रेखा रानी, डाॅ0 श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव, डाॅ0 सुचिता, डाॅ0 श्रीमती निधि लाल, डाॅ0 श्रीमती अर्चना श्रीवास्व,डाॅ0 श्रीमती नीतू श्रीवास्तव, उप-प्राचार्य डाॅ0 एस0डी0 शर्मा एवं कालेज परिवार के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं सहित छात्र/छात्राओं की उत्साहवर्धक उपस्थिति रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव