जानलेवा हमले के आरोपी को आलाकत्ल चाकू के साथ कैम्पियरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर बरई टोला निवासी राम अवध चौरसिया पुत्र बासदेव को आज बुधवार को मुखविर की सूचना पर पोखरा के निकट से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह घर से भागने के लिए निकला था। पुलिस को राम अवध चौरसिया की हत्या की कोशिश के मामले में दर्ज मुकदमे में कुछ दिनों से तलाश थी । पुलिस क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज अजय कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में मछली गांव चौकी प्रभारी एस आई राजेन्द्र सिंह , कांस्टेबल राजन प्रसाद व दुर्गेश कुमार की टीम गठित कर ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त की गिरफ्तारी किया । गिरफ्तार अभियुक्त के साथ आलाकत्ल चाकू भी बरामद किया ।
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव