संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
काफी दिनों से खराब स्ट्रीट लाइट को हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक संस्था ने ठीक कराया
नालासोपारा : - पालघर जिले के नालासोपारा पूर्व में दिनांक 15/03/2022 को हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक संस्था के मार्गदर्शक मा. श्री. रामदास वाघमारे और राष्ट्रीय संस्थापक / अध्यक्ष श्री. अहमद यूसुफ मेमन के प्रयासों से यशवंत नगर गोरायपाड़ा नालासोपारा (पूर्व) के कुछ इलाकों में कुछ समय से लाइट के खंभों में लाइट नहीं थी और रात के समय बहुत अंधेरा रहता था इस कारण वहां के कुछ लोगों को चलने में भी बहुत तकलीफ होती थी आज वहां पर उन खंभों मे LED लाइट लगवा दी गई है और जो खंभों पर लाइट बंद थी वह चालू करा दी गई है।
जिससे यह इलाका अंधेरा मुक्त हो गया आज से वहां के लोगों को चलने में किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होगी और किसी प्रकार की घटना दुर्घटना से भी बचा जा सकता है।
इस लाइट की समस्या को गोरायपाड़ा की हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक संस्था की महिला पदाधिकारी शाहिन सिद्दीकी ने अपनी संस्था तक पहुंचाया जिससे संस्था ने समस्या को हल किया ।