मृतक हवलदार का किया गया अंतिम संस्कार
डीएम एसएसपी/ एसपी सिटी एसपी उत्तरी अंतिम संस्कार के दौरान रहे मौजूद
डीएम, एसएसपी, एसपी उत्तरी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कराया अंतिम संस्कार
गोरखपुर। जिलाधिकारी, एसएसपी/एसपी सिटी, एसपी उत्तरी की मेहनत के बदौलत मृत सैनिक के पार्थिव शरीर का किया गया अंतिम संस्कार उपद्रवी अपने मकसद में नहीं हो सके कामयाब डीएम,एसएसपी ,एसपी उत्तरी की सूझबूझ से बड़ी घटना घटित होने पर लगा अंकुश। झगहा थाना क्षेत्र के राघव पट्टी पड़री फैलहवा निवासी शिक्षक रामनाथ यादव के पुत्र धनंजय यादव सिक्किम में सेना के एजुकेशन कोर हेड क्वार्टर माउंटेन बिग्रेड में 2014 को हवलदार के पद पर नियुक्त हुए थे 22 मार्च को सैनिक के बटालियन से परिवारजनों के पास फोन आया था कि हवलदार धनंजय यादव की मौत हो गई है उसके पार्थिक शरीर को आकर ले जाएं परिवार जन के सदस्य सिक्किम पहुंचकर सैनिक हवलदार धनंजय यादव के पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ सिक्किम से सैनिको के साथ एंबुलेंस में धनंजय के पार्थिव शरीर को रखकर रवाना किया था एंबुलेंस बिना कहीं रुके झगहा क्षेत्र पहुंचकर धनंजय के घर लाश को पहुंचा दी लेकिन सिक्किम से चले जवानों को रास्ते में विलंब होने से धनंजय के अन्य परिजनों को लगा कि बिना सैनिक के साथ धनंजय के पार्थिव शरीर को भेज दिया गया यह एक सैनिक का अपमान है जोकि धनंजय के पार्थिव शरीर को सैनिकों के साथ भेजा गया था लेकिन झगहा क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा बिना सोचे समझे तांडव कर सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का जो कार्य किया गया वह निंदनीय है सैनिक को सम्मान दिलाने के नाम पर तांडव करने वालों को सोचना चाहिए था कि सैनिक का मृत्यु कैसे हुआ किन कारणों से हुआ लेकिन अपना रोटी सेकने वालों को तो एक सैनिक के नाम पर अपना रोटी सेकने का मौका मिल गया और रोड को जाम कर आम जनमानस को हलकान करते हुए सरकारी संपत्तियों को क्षतिग्रस्त करने का कार्य उपद्रवियों द्वारा कराया गया जिससे गोरखपुर जनपद का अमन चैन छीना जा सके और जनपद का छवि खराब किया जा सके लेकिन जिलाधिकारी ने उपद्रवियों की मंशा को भांप लिया था उपद्रवियों की मंशा पर पानी फेरते हुए अपने सामने पिता रामनाथ की मौजूदगी में भाई सोनू द्वारा मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार कराया। अगर उपद्रवियों की चली होती तो गोरखपुर में बहुत बड़ी घटना घटित होती डीएम एसएसपी एसपी सिटी एसपी उत्तरी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बड़ी घटना घटित होने से रोक लिया। सैनिकों का सम्मान हमेशा होता रहा हैं रोड जाम करने से पूर्व उपद्रवी एक बार भी नहीं सोचे कि जनपद में कोई घटना घटित होती है तो जिले की छवि का क्या होगा। झगहा क्षेत्र में हवलदार मृत धनंजय यादव को सम्मान दिलाने के नाम पर अपना रोटी सेकने के लिए तांडव मचाया गया ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए जिससे आगे चलकर इस तरह का उपद्रव कोई और ना कर सके। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद एसपी सिटी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार तथा पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी घटनास्थल पर पहुंचकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए उपद्रव कर रहे आम जनमानस को समझाने बुझाने का कार्य कुशलतापूर्वक किया उसका नतीजा रहा कि उपद्रवी अपने किसी विशेष मिशन में कामयाब नहीं हो सके और जिलाधिकारी अपने मौजूदगी में हवलदार मृत सैनिक का अंतिम संस्कार पिता राम नाथ के मौजूदगी में करवाया मुखाग्नि भाई सोनू यादव द्वारा दिया गया। पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी एसडीएम चौरीचौरा अनुपम मिश्रा क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज अजय कुमार सिंह एसडीएम बांसगांव दुर्गेश मिश्रा क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा अखिलानंद उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव