चारपान प्रीमियम लीग (CPL) नाइट दुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन मुख्य अतिथि- विधायक विमलेश पासवान
समापन मुख्य अतिथि के रूप संतोष निषाद ग्राम प्रधान चंदौली बुजुर्ग
ग्रामसभा चारपान बुजुर्ग में काली मंदिर क्रिकेट प्रतियोगिता लीग सीरीज (C) 2 का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के साथ ग्राम प्रधान रजनीश पांडे जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया इसमें दो टीमें फाइनल में पहुंच कर अपना नाम रोशन किया जिसमें उनवल विजेता और एनसीसी चारपान उपविजेता फाइनल मैन ऑफ द मैच यशवंत 5 विकेट 2 ओवर और मैन ऑफ द टूर्नामेंट आलोक सिंह 47 रन 11 विकेट लिए। जिसमें फाइनल मैच के मुख्य अतिथि संतोष निषाद ग्राम प्रधान चंदौली बुजुर्ग ने फाइनल टीमों में विजेता को ₹8000 एवं शील्ड औरउपविजेताको 4000 दे कर उनका मनोबल बढ़ाया जिसमें कमेटी के कोषाध्यक्ष धनंजय कॉमेंटेटर हेमंत निषाद स्कोर महोदय विकास,राम आशीष अन्य उनके सहयोगी मुख्य निर्णायक ओंकार रघुवीर रत्नेशआदित्य गोविंद इत्यादि लोग मौजूद रहे हैं। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
चारपान प्रीमियम लीग (CPL) नाइट दुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन मुख्य अतिथि- विधायक विमलेश पासवान
मार्च 15, 2022
0
Tags