गुरु गोरक्षनाथ जी के विशेष पूजन के बाद शुरू हुआ योगी का शपथ ग्रहण
शहर भर में लाइव टेलीकास्ट के लिए लगाई गई LED
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम 4 बजे लगातार दूसरी बार देश के सबसे बड़े सूबे की बागडोर संभालेंगे। इस एतिहासिक मौके पर गोरखनाथ मंदिर में शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे से ही मंदिर परिसर में अनुष्ठान का सिलसिला शुरू हो गया। मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ की अगुवाई में शुक्रवार की सुबह मंदिर परिसर में स्थापित सभी देव विग्रहों के पूजन अर्चन के बाद विशेष अनुष्ठान सम्पंन हुआ।
मंदिर के पुरोहित आचार्य नित्यानंद के वैदिक मंत्रोचार के बीच प्रधान पुजारी योगी कमनाथ ने शिवावतरी गुरु गोरखनाथ का विशेष पूजन कर उनकी मंगल आरती की। इस पूजन के दौरान काफी बड़ी संख्या में मंदिर परिसर के वेदपाठी ब्राह्मण बालकों ने मंगलपाठ किया। मंदिर के सभी पुरोहित, सभी पुजारी, मंदिर सचिव द्वरिका तिवारी, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के प्रभारी मोतीलाल सिंह, विनय गौतम, विरेंद्र सिंह काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
तीन बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति
अपराह्न तीन बजे गोरखनाथ मंदिर परिसर में भोजपुरी गायक राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। जिसमें शहर के कलाकार भजन और लोक गीतों की प्रस्तुतियां देंगे। रामज्ञान यादव की टीम द्वारा फरुवाही नृत्य भी प्रस्तुत किया जाएगा।
तीन स्थान पर एलईडी लगा शपथ ग्रहण का लाइव प्रसारण
मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि मंदिर परिसर में तीन स्थान पर एलईडी वॉल बनाई जा रही है। ताकि गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण का लाइव प्रसारण लोगों को दिखाया जा सके। इसके लिए मंदिर परिसर के अलग अलग स्थान, गोरखनाथ मंदिर कार्यालय साधन भवन, गोरखनाथ मंदिर पुलिस चौकी के सामने, गुरू श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय परिसर में एलईडी वाल लगाई जाएगी।
शपथ ग्रहण के बाद मिष्ठान वितरण और आतीशबाजी भी
मंदिर के मीडिया प्रभारी विनय गौतम ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी तीन स्थान पर मिष्ठान वितरण किया जाएगा। ढोल नगाड़े के बीच आतिशबाजी की जाएगी। आतीशबाजी के लिए पुलिस चौकी से समक्ष पार्किंग ग्राउंड का स्थान निर्धारित है।
मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेक
सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण पर गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर में भी रुद्राभिषेक किया जाएगा। चेम्बर आफ इंड्रस्ट्रीज गोरखपुर के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद अजीत सरिया ने बताया कि अपराह्न 3 बजे रुद्राभिषेक शुरू होगा। मंदिर परिसर में भजन कीर्तन भी किया जाएगा। उपस्थित श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण होगा। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव