अवैध मादक पदार्थ एक क्विंटल पन्द्रह कि0ग्रा0 गांजा के साथ दो अभियुक्त गण गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी खजनी के नेतृत्व में थाना प्रभारी बेलीपार मय हमराहीयान व एसटीएफ की टीम द्वारा चेकिग की जा रही थी । दौराने चेकिग मुखबीर खास ने आकर सूचना दी कि बनारस की ओर एक गाडी टाटा योद्धा न0 UP57-AT-6595 से दो व्यक्ति गांजा लेकर गोरखपुर की ओर जा रहे है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बेलीपार व एसटीएफ टीम लखनऊ के अधि0/कर्म0गण द्वारा बेलीपार के पहले निर्माणाधीन पुल के पास गाड़ियो की चेकिंग प्रारम्भ की गयी दौराने चेकिग दिनांक 16.04.2020 को समय करीब 18.10 बजे बनारस की तरफ से आ रही गाडी न0 UP57AT6595 टाटा योद्धा को रोककर चालक व उसके साथ बैठे व्यक्ति 1. दीपक कुमार पुत्र ज्ञानचन्द प्रसाद नि0 सरसिया थाना तुर्कपट्टी जिला कुशीनगर उम्र करीब 26 वर्ष 2. राहुल प्रसाद पुत्र विसेन्दर नि0 सरसिया थाना तुर्कपट्टी जिला कुशीनगर से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर बताया कि इसमे तरबूज,कद्दू, नारियल के नीचे गांजे के पैकेट छिपाये गये है । गाडी में अवैध गांजा होने की बात पता चलने पर क्षेत्राधिकारी खजनी से सम्पर्क कर मौके पर आने का अनुरोध किया गया । क्षेत्राधिकारी खजनी मौके पर आये और खुद की निगरानी में गाडी की तलाशी करायी गाडी से कुल 99 पैकेट जिन पर टेप चिपकी हुई थी बरामद गांजे का वजन करने हेतु पास की दुकान से काटा मंगवाकर बरामद पैकेटो का वजन किया गया तो 83 पैकेट 1 KG के तथा 16 पैकेट 2 KG वजन के मिले इस प्रकार कुल 1 क्विंटल 15 कि0ग्रा0 गाजा बरामद हुआ । उक्त बरामद गाँजा व पकड़े गये दोनो व्यक्तियो के सम्बन्ध थाना प्रभारी बेलीपार द्वारा थाना बेलीपार पर मु0अ0सं0 45/2022 धारा 8/20/29 NDPS एक्ट में दीपक कुमार उपरोक्त आदि 03 नफर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
1. दीपक कुमार पुत्र ज्ञानचन्द प्रसाद नि0 सरिसवा थाना तुर्कपट्टी जिला कुशीनगर
2. राहुल प्रसाद पुत्र विसेन्दर नि0 सरिसवा थाना तुर्कपट्टी जिला कुशीनगर
प्रकाश में आये अभियुक्त का नाम व पता-
मिन्टू पुत्र रामध्यान निवासी सरिसवा थाना तुर्कपट्टी जिला कुशीनगर
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान–
दिनांक -16.04.2022 समय -18.10 बजे स्थान- बेलीपार ग्राम कटया पुल के निर्माणाधीन पुल के पास
बरामद माल-
1. एक क्विंटल पन्द्रह कि0ग्रा0 गांजा
2. गाडी न0 UP57 AT 6595 टाटा योद्धा पिकअप
3. मोबाइल माइक्रोमेक्स एंडराँयड
4. मोबाइल लावा कीपेड
5. मोबाइल नोकिया की पेड
6. मोबाइल टेक्नो स्पार्क एंडराँयड
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह प्रभारी निरीक्षक बेलीपार
2.का0 रितेश थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर ।
3.म0 का0 निष्ठा सुमन थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर ।
4.उप निरीक्षक पवन कुमार एस टी एफ लखनऊ
5.का0 आलोक कुमार पाण्डेय एस टी एफ लखनऊ
6. का0 शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय एस टी एफ लखनऊ
7. का0 श्री कृष्ण गिरी एस टी एफ लखनऊ
8. का0सुधीर कुमार एस टी एफ लखनऊ
9. का0 चालक चन्द्रभान एस टी एफ लखनऊ। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव