Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

थाना चौरी चौरा क्षेत्रान्तर्गत भोपा बाजार चौराहा, देवरिया मार्ग हाईवे पर जाम लगाकर उपद्रव एवं आमजनमानस / पुलिस बल पर पथराव / तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों को चिन्हित कर, 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया ।

 थाना चौरी चौरा क्षेत्रान्तर्गत भोपा बाजार चौराहा, देवरिया मार्ग हाईवे पर जाम लगाकर उपद्रव एवं आमजनमानस / पुलिस बल पर पथराव / तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों को चिन्हित कर, 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया ।




संक्षिप्त विवरण...... थाना झंगहा क्षेत्र के सेना में नियुक्त जवान धनंजय यादव पुत्र रामनाथ यादव निवासी राघोपट्टी पडरी थाना झंगहा जनपद गोरखपुर की मृत्यु पूर्व में सिक्किम में हो जाने के उपरान्त दिनांक 25.03.2022 को शव को गांव राघोपट्टी पडरी में लाए जाने के उपरान्त उपद्रवियों द्वारा अनावश्यक रूप से थाना चौरी चौरा के भोपा बाजार में रोड जाम कर के धऱना प्रदर्शन व ईट पत्थर शासन व प्रशासन के ऊपर चलाया गया तथा सार्वजनिक संपत्ति व वाहन क्षतिग्रस्त व नष्ट किये गये । जिससे मौके पर अफरा-तफऱी का माहौल व्याप्त हो गया था ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशानुसार उक्त घटना के संबंध में थाना चौरी चौरा पर मु0अ0स0 97/2022 धारा 147/148/ 149/ 332/ 333/ 353/ 307/ 427/336/ 436/ 290/ 291/ 120बी/ 188 भादवि0 व 7 CLA व ¾ सार्वजनिक सम्पत्ति नुकासान निवारण अधि0 पंजीकृत हुआ था, जिसके संबंध में अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु कडे निर्देश प्राप्त हुए थे । जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक झंगहा व प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी । उक्त टीम द्वारा दिनांक 27.03.2022 को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित नामजद / वाछिंत 09 अभियुक्तगण / उपद्रवियों तथा 29.03.2022 को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित नामजद / वाछिंत 04 अभियुक्तगण / उपद्रवियों कुल 13 नफर उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । इसी क्रम में आज दिनांक 08.04.2022 को पुलिस अधीक्षक उत्तरी के नेतृत्व में गठित टीम को उक्त घटना मे शामिल उपद्रवियो की फोटो जगह-जगह चिपकायी गयी थी उसी के आधार पर मुखबिर खास की सूचना प्राप्त होने पर अभियुक्तगण 1. विकास यादव पुत्र जयराम यादव निवासी ग्राम चकदेईया थाना चौरी चौरा गोरखपुर 2. पप्पू कुमार पुत्र प्रदीप शाह निवासी गौनहा थाना गौनहा जनपद बेतीया (बिहार) हाल पता मकान भोपा बाजार शिवसागर मिष्ठान थाना चौरी चौरा गोरखपुर 3. सुधाकर यादव पुत्र बीरबहादुर यादव निवासी सहबाजपुर थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया को मझना नाला समय करीब 07.45 बजे कारण गिरफ्तारी बता गिरफ्तार कर लिया गया । सभी अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

नाम पता अभियुक्तगण–
1. विकास यादव पुत्र जयराम यादव निवासी ग्राम चकदेईया थाना चौरी  चौरा गोरखपुर
2. पप्पू कुमार पुत्र प्रदीप शाह निवासी गौनहा थाना गौनहा जनपद बेतीया बिहार हाल पता मकान भोपा
    बाजार शिवसागर मिष्ठान थाना चौरी चौरा गोरखपुर  
3. सुधाकर यादव पुत्र बीरबहादुर यादव निवासी सहबाजपुर थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया


गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-
दिनांक 08.04.2022 समय 07.45 बजे, स्थान - मझना नाला , गोरखपुर


गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम–
1.    प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय थाना चौरी चौरा (गोरखपुर)
2.    एसएसआई मनोज कुमार यादव थाना चौरी चौरा (गोरखपुर)
3.    उ0नि0 मदन मोहन मिश्रा चौकी प्रभारी सोनबरसा बाजार थाना चौरी चौरा (गोरखपुर)
4.    उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह थाना चौरी चौरा (गोरखपुर)
5.    हे0का0 कमलेश प्रताप यादव थाना चौरी चौरा (गोरखपुर)
6.    का0 संजय  सिंह थाना चौरी चौरा (गोरखपुर)
7.    का0 पीयूष सिह थाना चौरी चौरा (गोरखपुर)
8.    का0 निलेश सिंह थाना चौरी चौरा (गोरखपुर)। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies