Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

गैर प्रान्त से आये गैंग के 04 अपराधी पुलिस कार्यवाही में गोली लगने से घायल,

गैर प्रान्त से आये गैंग के 04 अपराधी पुलिस कार्यवाही में गोली लगने से घायल, कब्जे से जनपद कुशीनगर से 2014 में लूटी हुई सरकारी ग्लाक पिस्टल(GLOCK PISTOL) .9mm बरामद,  गैंग से मुठभेड करने वाली पुलिस टीम को "अपर मुख्य सचिव गृह(ACS Home) शासन लखनऊ" द्वारा दिया गया 01 लाख रुपये का पुरस्कार

विवरण-
               आज दिनांक 29/04/2022 को मोहद्दीपुर चौराहे पर थाना कैण्ट के प्रभारी निरीक्षक मय हमराह के रात्रि भ्रमण शील थे कि 02 मोटर साइकिल पर 04 व्यकि सवार तेजी से आ रहे थे संदिग्ध प्रतित होने पर उन्हे रोकने का प्रयास किया गया जिस पर वे रुके नही और असलहे से पुलिस बल पर फायर करते हुए भागने लगे। प्रभारी निरीक्षक कैण्ट मय हमराह द्वारा स्वाट, एसओजी व आस पास के थानों को सूचित करते हुए उनका पीछा किया गया, आत्मरक्षार्थ पुलिस बल की जवाबी कार्यवाही में चारों अभियुक्त घायल हो गये। जिनका इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जिनकी स्थिति सामान्य है । प्रारम्भिक जांच मे पता चला है कि अभियुक्त पूर्व मे देवरिया जिले से जेल जा चुके हैं व बिहार के कटिहार क्षेत्र से गोरखपुर व पूर्वांचल के विभिन्न जिलों मे आकर लूट व टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते है व तुरंत बिहार लौट जाते है जनपद गोरखपुर की चार घटनाये इनके द्वारा की गई है। ये बहुत बड़ा गैंग है, हाल ही मे इसी गैंग ने कौडीराम और कैम्पियरगंज मे टप्पेबाजी और बड़हलगंज व खलीलाबाद में लाखों की लूट की थी, और भी जानकारी की जा रही है ।
 
मुठभेड़ में घायल अपराधी -
1-  करन उर्फ संजय पुत्र लालता निवासी ग्राम नवा टोला जुराबगंज थाना कोठा जनपद कटिहार बिहार
2-  वीरेंद्र पुत्र विनोद निवासी ग्राम नवा टोला जुराबगंज थाना कोठा जनपद कटिहार बिहार
3-  शिवा पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम नवा टोला जुराबगंज थाना कोठा जनपद कटिहार बिहार
4- हैरान पुत्र भोपाल निवासी ग्राम नवा टोला जुराबगंज थाना कोठा जनपद कटिहार बिहार

घायल पुलिसकर्मी-
प्रभारी निरीक्षक कैण्ट के बुलेट प्रुफ जैकेट पर गोली लगी एवं प्रभारी निरीक्षक कैण्ट के सरकारी वाहन के सामने शीशे पर गोली लगना व 03 आरक्षी घायल

घटनास्थल व घटना का दिनांक –  
छावनी रेलवे स्टेशन मार्ग थाना कैण्ट दिनांक 29.04.2022

मुठभेड़ के दौरान अभियुक्तो के कब्जे से बरामदगी
1- एक ग्लाक पिस्टल 9mm, 03 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 9mm
2- एक कंट्री मेड  पिस्टल 9mm, 03 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 9mm
3- एक 315 बोर का कट्टा, 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर
4- विभिन्न थानों से लूट की घटना का 55000 रुपया नकद  
5- घटना कारित करते समय प्रयोग में लाये जाने वाली तीन मोबाइल
6- गाड़ी की डिग्गी तोड़ने का लोहे का नुकिला उपकरण
7- दो मोटरसाइकिल एक पल्सर और एक हौंडा शाइन (दोनो मोटर साइकिल प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतित हो रहे है जिसकी जांच की जा रही है ।)

जिन अभियोग का अनावरण हुआ-
1-    मु0अ0सं0- 86/22 धारा 379/411 भादवि थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर
2-    मु0अ0सं0- 102/22 धारा 379/411 भादवि थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर
3-    मु0अ0सं0- 431/22 धारा 379 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
4-    मु0अ0सं0- 93/22 धारा 379 /411 भादवि थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
5-    मु0अ0सं0 231/22धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर

अपराधिक इतिहास–
हैरान कुमार पुत्र भोपाल निवासी नवा टोला जुराबगंज थाना कोड़ा जिला कटिहार बिहार
1.    मु0अ0सं0 283/22 धारा 307/420/467/468/411 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कैण्ट , गोरखपुर
2.    मु0अ0सं0 284/22 धारा 5/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कैण्ट , गोरखपुर

करन उर्फ संजय पुत्र लालता निवासी नवा टोला जुराबगंज थाना कोड़ा जिला कटिहार बिहार
1.    मु0अ0सं0 283/22 धारा 307/420/467/468/411 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कैण्ट , गोरखपुर
2.    मु0अ0सं0 285/22 धारा 3/7/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कैण्ट , गोरखपुर
3.    मु0अ0सं0 599/19 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर अधिनियम थाना कोतवाली जनपद देवरिया
4.    मु0अ0सं0 67/19 धारा 392,411 भादवि थाना कोतवाली जनपद देवरिया
5.    मु0अ0सं0 89/19 धारा 8/22 एनडीपीएस थाना कोतवाली जनपद देवरिया
6.    मु0अ0सं0 25/19 धारा 392 भादवि थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया
7.    मु0अ0सं0 39/19 धारा 392 भादवि थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया
8.    मु0अ0सं0 285/18 धारा 392 भादवि थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया

विरेन्द्र पुत्र विनोद निवासी नवा टोला जुराबगंज थाना कोड़ा जिला कटिहार बिहार
1.    मु0अ0सं0 283/22 धारा 307/420/467/468/411भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कैण्ट , गोरखपुर
2.    मु0अ0सं0 286/22 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कैण्ट गोरखपुर

शिवा पुत्र प्रकाश निवासी नवा टोला जुराबगंज थाना कोड़ा जिला कटिहार बिहार
1.    मु0अ0सं0 283/22 धारा 307/420/467/468/411 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कैण्ट , गोरखपुर
2.    मु0अ0सं0 490/17 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली जनपद देवरिया

मुठभेड मे शामिल पुलिस टीम-
1.    प्रभारी निरीक्षक श्री शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर मय टीम
2.    प्रभारी निरीक्षक शाहपुर श्री रणधीर कुमार मिश्रा मय टीम
3.    प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल श्री विनोद अग्निहोत्री मय टीम
4.    उ0नि0 मनीष कुमार यादव प्रभारी स्वाट टीम गोरखपुर मय टीम
5.    का0 रोहित यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

गैंग से मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम को "अपर मुख्य सचिव गृह(ACS Home) शासन लखनऊ" द्वारा 01 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी।    हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies