Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

लावारिस बरामद बैग मय सामान को उसके मालिक को बुलाकर किया गया सुपुर्द –

 लावारिस बरामद  बैग मय सामान को उसके मालिक को बुलाकर किया गया सुपुर्द –

          आज दिनांक 14.04.2022 को उ0नि0 प्रशि0 प्रवीण कुमार कश्यप मय उ0नि0 नितेश वर्मा के बाद समाप्त करने शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था त्यौहार चैत रामनवमी के अवसर पर देवी पाटन मंदिर  थाना क्षेत्र तुलसीपुर जनपद बलरामपुर से वापस थाना हाजा आते समय उ0नि0 प्रशि0 प्रवीन कुमार कश्यप, थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर उ0नि0 प्रशि0 नितेश वर्मा थाना सिकरीगंज के साथ रास्ते मे एक अदद बैग रोड पर गिरा हुआ मिलने जिसे खोलकर देखने पर उसमें नगद राशि और कुछ सामान मिला,  जिसको साथ थाना लाकर गिनती की गयी तो नगद कुल 217457/-रू0 (दो लाख सतरह हजार चार सौ सतावन ), एक लेडिज घड़ी मैक्सिमा, एक आधार कार्ड, एक  पैन  कार्ड, एक ATM, PNB बैंक का, एक जोड़ा कान के झुमके पीली धातु, 04 बिछिया सफेद धातु, एक पायल सफेद धातु व अन्य घरेलु सामान मिला उक्त सामान को थाना हाजा पर सुरक्षित रखकर उक्त सामान के मालिक का मो0नं0 पता कर जरिये दूरभाष सूचित करते हुए व उच्चाधिकारीगण को अवगत कराते हुए थाना स्थानीय पर बुलाया गया । मालिक  स्तूति सिंह साथ में उनके पति व दो बच्चियाँ भी थी, को सन्तुष्टि के आधार पर, श्रीमान क्षेत्राधिकारी खजनी महोदय व प्रभारी निरीक्षक हरपुर बुदहट महोदय व उ0नि0प्रशि प्रवीन कुमार कश्यप थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर, उ0नि0प्र0 नितेश वर्मा थाना सिकरीगंज,जनपद गोरखपुर व अन्य द्वारा उक्त सम्पूर्ण सामान नियमानुसार सुपुर्द किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण –      पाटन देवी ड्यूटी से वापस आते समय रास्ते में सामान सहित एक लावारिस बैग मिलना, बैग को उसके स्वामी को बुलाकर तस्दीक कर नियमानुसार सुपुर्द करना ।

लावारिस सामान के मालिक का नाम पताः-
1-    स्तूति सिंह पत्नी सुशील कुमार निवासी नेवादाकला अम्बेडकर नगर उ0प्र0

लावारिश बैग मिलने का स्थाना व समयः–
चौकी काँटे थाना चौकी कोतवाली संतकबीर नगर से एक कि0मी0 पूरब नेशनल हाईवे रोड पर व दिनांक 14.04.2022 समय करीब 11.25 बजे ।

लाबारिस सामान प्राप्त करने वाले पुलिस टीम-
1. उ0नि0 प्र0 प्रवीन कुमार कश्यप थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0प्र0 नितेश वर्मा थाना सिकरीगंज,जनपद गोरखपुर । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies