दिनांक 26.04.2022 को समय 13ः00 बजे से 14ः00 बजे तक पुलिस अधीक्षक यातायात महेंद्र पाल सिंह एवं सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अनिता सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस के 07 टीमें बनाकर स्कूल बसों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान बस चालको को बच्चों के सुरक्षा मानक के अनुसार बसो के संचालन हेतु जागरूक किया गया, जिसमे मुख्य रूप से निम्न बाते बतायी गयी-
1- बसों के आगे-पीछे स्कूल बस लिखा होना चाहिए।
2- स्कूली बसों में प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स की व्यवस्था करें।
3- प्रत्येक बसों में आग बुझाने के उपकरण होने चाहिए।
4- अगर किसी एजेंसी से बस अनुबंध पर ली गई है तो उस पर स्कूल ड्यूटी लिखी होनी चाहिए।
5- बसों में सीट क्षमता से अधिक बच्चे नहीं होने चाहिए।
6- प्रत्येक स्कूल बस में हॉरिजेंटल ग्रिल लगे हों।
7- स्कूल बस पीले रंग का हो, जिसके बीच में नीले रंग की पट्टी पर स्कूल का नाम और फोन नंबर होना चाहिए।
8- बसों के दरवाजे को अंदर से बंद करने की व्यवस्था होनी चाहिए।
9- बस में सीटे के नीचे बैग रखने की व्यवस्था होनी चाहिए।
10- बसों में टीचर जरुर होने चाहिए, जो बच्चों पर नजर रखें।
11- प्रत्येक बस चालक को कम से कम 5 साल का भारी वाहन चलाने का अनुभव हो। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
दिनांक 26.04.2022 को समय 13ः00 बजे से 14ः00 बजे तक पुलिस अधीक्षक यातायात महेंद्र पाल सिंह एवं सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अनिता सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस के 07 टीमें बनाकर स्कूल बसों को चेक किया गया।
अप्रैल 27, 2022
0
Tags