आग से करीब 50 एकड़ गेहूं व 6 झोपड़ियां जलकर हुई राख
गोरखपुर/कैंपियरगंज तहसील क्षेत्र के गोपलापुर गांव के टोला ढेढ़ना में गुरुवार दोपहर 2 बजे आग लगने से 50 एकड़ गेहूं की फसल व 6 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। आग लगने की वजह कंबाइन से निकली चिंगारी बताई जा रही। ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड के सहयोग से किसी तरह शाम को आग पर काबू पाया जा सका।
गुरुवार दोपहर बाद खेत की कटाई कर रही कंबाइन से निकली चिंगारी से ढ़ेढना सीवान में आग लग गई। आग ने संजय का ढाई बीघा, शकुंतला का एक एकड़, अमरमणि का एक एकड़, सुनील, अनिल का डेढ़ बीघा, प्रदीप मिश्र का 10 बीघा, शम्भूनाथ एक बीघा, शिवनन्दन मिश्रा तीन बीघा गेहूं को आग ने चपेट में ले लिया। इसी बीच घुरहू, बाबूलाल, सुदामा, रामवृक्ष, उपेन्द्र, अमेरिका की झोपड़ियों को आग ने अपने आगोश में ले लिया। 6 झोपड़ी सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। पछुआ हवा के तेज झोके से आग नुरूद्दीनचक सीवान में पहुंच कर तांडव मचाने लगी। करीब 50 एकड़ फसल देखते-देखते जलकर खाक हो गई। मौके पर एसडीएम पंकज दीक्षित व कैम्पियरगंज पुलिस फोर्स ने पहुंचकर आग पर काबू कर पीड़ितों को ढाढस बंधाया। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव