इंटर की परीक्षा से लौटे रहे छात्र ने खाई जहर, दी अपनी जान
गोरखपुर/इंटर की बोर्ड परीक्षा देकर लौट रहे छात्र ने रास्ते में कही जहरीला पदार्थ खा लिया। घर पहुंचते ही तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन देर रात इलाज के दौरान बीआरडी मेडिकल कालेज में मौत हो गई। छात्र ने आत्महत्या करने का कदम क्यों और कैसे उठाया, इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है।
पीपीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नयन्सर निवासी स्व. नागेंद्र कन्नौजिया का पुत्र नितेश बापू इंटर कालेज पीपीगंज में 12वीं का छात्र था। बुधवार को नितेश आभूराम स्थित किसान इंटर कालेज से अंग्रेजी की बोर्ड परीक्षा देकर लौट रहा था। बताया जा रहा है रास्ते मे कहीं नितेश ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे घर पहुचते ही उसकी तबियत खराब होने लगी। घबराए परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए लेकिन नितेश की हालत देख चिकित्सक ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान ही रात करीब बारह बजे नितेश की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों की मानें तो नितेश ने असफल प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है,जबकि परिजनों का कहना है की अंग्रेजी का पेपर ठीक न होने से दबाव में आकर नितेश ने दी जान । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव