कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के कुशल निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी बांसगांव के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर मु0अ0सं0 87/2022 धारा 323,452,302 भादवि थाना बांसगांव से सम्बन्धित शेष वांछित अभियुक्त 1.आकाश निषाद पुत्र भीम निषाद उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम-हरिहर टोला केवटान थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को आज दिनांक 15.04.2022 को तरैना पुल के पास से समय करीब 12.45 बजे हिरासत पुलिस लिया गया एवं घटना से संबन्धित एक नफर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । अभियुक्त की निशानदेही पर एक कुल्हाड़ी आलाकत्ल बरामद की गई । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्त
आकाश निषाद पुत्र भीम निषाद उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम-हरिहर टोला केवटान थाना
बांसगांव जनपद गोरखपुर
थाने पर पंजीकृत अभियोग का विवरण –
1- मु0अ0स0- 87/2022 धारा-323,452,302 भादवि थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर
बरामदगी का विवरण
1-एक अदद कुल्हाड़ी आलाकतल
गिरफ्तारी का समय व स्थान-
दिनांक-15.04.2022 समय-12.45 बजे
गिरफ्तारी का स्थान- तरैना पुल के पास से
गिरफ्तारी में शामिल टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक
2. उ0नि0 अखिलेश कुमार तिवारी,
3. उ0नि0 सुनील कुमार,
4. का0 मोहित सिंह,
5. का0मु0 सद्दाम
6. का0 चन्दन खरवार। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव