हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
राष्ट्रीय कला आजादी का अमृत महोत्सव आरम्भ
वहजोई। 15 अप्रैल, उत्तर प्रदेश राज्य कला अकादमी एवं उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप बबराला के संयुक्त तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय कला शिविर का शुभारंभ बहजोई के डीएम श्री संजीव रंजन के मुख्य अतिथि ब पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रकेश मिश्र सानिध्य में चंदौसी रोड स्थित डीएम आवास पर किया गया।
उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप बबराला की संचालिका ममता राजपूत ने बताया किशिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। ग्रुप के सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस शिविर में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल के लुंबिनी विश्व शांति मंच के कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।