जनता दर्शन में आए हुए फरियादियों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने सुनी फरियाद,दिए सख्त निर्देश
गोरखपुर।/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा 10 बजे अपने कार्यालय में पहुंचकर आए हुए फरियादियों से बारी-बारी मिलकर उनके समस्याओं का निस्तारण करने का संबंधित अधिकारियों व थानेदारों को दे रहे निर्देश जिससे आये हुये फरियादियों के समस्याओं का निराकरण किया जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन अपने कार्यालय में सुबह 10 बजे पहुंच कर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं और संबंधित थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दे रहे हैं।कि थाने पर पहुंचने वाले हर फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण होना चाहिए आए हुए फरियादियों को बार-बार थाने पर ना बुलाया जाए ना ही उसे किसी प्रकार से परेशान किया जाए जिससे फरियादी जिला स्तरीय अधिकारियों के पास पहुंचकर अपनी पीड़ा को सुनाना पड़े इसलिए थानेदार अपने-अपने क्षेत्रों के आए हुए फरियादी की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें छोटी-मोटी घटनाओं पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर यथा स्थिति को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करें जिससे फरियादी को न्याय संगत न्याय मिल सके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास आने वाले फरियादियों के समस्याओं को सुनने के बाद तत्काल संबंधित थानेदार को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दे रहे हैं जिससे एसएसपी कार्यालय पर आने वाले हर फरियादी को न्याय संगत न्याय मिल सके। उसके बाद विभागीय कर्मचारियों की समस्याओं का एसएसपी द्वारा निदान व ऑफिशियल फाइलों का निस्तारण किया जाता है। एसपी दक्षिणी अरुण कुमार सिंह, एसपी अपराध श्रीमती इंदु प्रभा सिंह, सीओ ऑफिस श्याम बिहारी सिंह भी एसएसपी ऑफिस पर आये हुये फरियादियों की समस्याओं का कर रहे थे निस्तारण। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनता दर्शन में आए हुए फरियादियों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने सुनी फरियाद,दिए सख्त निर्देश
अप्रैल 23, 2022
0
Tags