थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर,एवं क्षेत्राधिकारी कोतवाली के मार्गदर्शन से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 91/22 धारा-363 से संबंधित नाबालिग लापता आदित्य कुमार पुत्र शीतेंद कुमार निवासी -निचलौल वार्ड नंबर-5, थाना निचलौल, जनपद महाराजगंज उम्र करीब-14 वर्ष जो सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग,दुर्गावाड़ी के हॉस्टल से दिनांक-20/4/22 की सुबह करीब 10:30 बजे गायब हुआ था,की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कल्याण सिंह सागर व चौकी प्रभारी बेनीगंज विवेक शुक्ला द्वारा घटना को गभीरता से संज्ञान में लेते हुए निरंतर सीसीटीवी चेक करना , बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक अस्पताल आदि संदिग्ध जगहों पर नाबालिक आदित्य की गहनता से छानबीन व तलाश की जा रही थी, तलाश व छानबीन के क्रम में दिनांक 22/4/2022 को मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि एक लड़का हरीश चौराहा के पास ईदगाह रोड पर खड़ा होकर रो रहा है, की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पूछताछ में यह पाया गया कि यह वही लड़का है जो सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के हॉस्टल से दिनांक 20/4/2022 को लापता हुआ था तत्पश्चात बालक के परिजनों को जरिए दूरभाष बुलाया गया तथा नियमानुसार सुपुर्द किया गया,बालक को पाकर परिजनों ने प्रसन्न होकर पुलिस के प्रति कोटिशः कृतज्ञता व्यक्त की।
बरामद करने वाली टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कल्याण सिंह सागर
2-चौकी प्रभारी बेनीगंज विवेक शुक्ला थाना कोतवाली
3-कांस्टेबल गुड्डू राजभर
4-कांस्टेबल संदीप गौड़। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद
अप्रैल 23, 2022
0
Tags