कार की चपेट में आए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
हरिहरपुर।नगर पंचायत हरिहरपुर निवासी एक व्यक्ति बुधवार की रात कार की चपेट में आने से घायल हो गया।आनन फानन में परिजन घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे जहॉ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मुकामी पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो के हवाले कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
हरिहरपुर वार्ड चार जवाहर नगर निवासी बिजेंद्र(45) पुत्र स्वर्गीय इलाइची बीते बुधवार की रात करीब तीन बजे शौच के लिए अपने घर के बाहर जैसे ही निकले कि खलीलाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए।चीख पुकार सुनकर मौके पर परिजन व आसपास के लोग भी पहुंच गए।सूचना पर हरिहरपुर चौकी इंचार्ज मनोज पटेल भी पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए।लोग पुलिस के सहयोग से घायल को इलाज के लिए सीएचसी नाथनगर ले गए।जहॉ डाक्टरों ने हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।बुधवार को इलाज के दौरान बिजेंद्र की मौत हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंप दिया।पुलिस कार को कब्जे में लेकर मृतक के भाई अरविंद गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।मृतक का शव जब नगर में पहुंचा तो चौराहे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।लोगों के बीच इस बात की चर्चा रही कि गरीबी में जीवन गुजार रहे मृतक के परिवार का अब कौन सहारा बनेगा।मृतक के चार पुत्र राजेश ,राकेश,दिनेश,सूरज और एक पुत्री सविता है।पुत्री की शादी हो चुकी है।पत्नी दुर्गावती भी बीमार चल रही है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
कार की चपेट में आए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
अप्रैल 23, 2022
0
Tags