हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज दिनांक 28 अप्रैल 2022 को जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में एफपीओ की मासिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम उप निदेशक कृषि श्री हीरा सिंह जीना द्वारा जनपद में गठित एफपीओ के बारे में जानकारी दी गई। जनपद में कुल 14 एफपीओ का गठन किया गया है एवं चार प्रक्रिया में है बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि सभी गठित एफपीओ अपनी एक बैठक करते हुए सभी सदस्यों को ध्यान में रखकर अपना लक्ष्य निर्धारित करें। कि उन्हें किसी भी समय में कार्य करना है इसके बाद विभाग द्वारा उस संबंध में उन्हें सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही विभागों को भी एफपीओ गठित करने या पूर्व में गठित है तो उन्हें आगे कैसे बढ़ाना है इस पर कार्य करने के निर्देश दिए महोदय द्वारा पशु पालक, कुकुट पालन एवं डेयरी, मछली पालन के संबंध में मत्स्य विभाग को, उद्यान विभाग को तीन एफपीओ गठित करने इस कृषि विभाग को पांच एफपीओ गठित करने के निर्देश दिए गए। डीडीएम नाबार्ड द्वारा एआईएफ कृषि अवसंरचना निधि के बारे में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा फसलोंपरांत किए जाने वाले कार्य हेतु लाभ लेने पर ब्याज अनुदान एवं अन्य प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया एफपीओ को उक्त योजना का लाभ उठाने के लिए कहा गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी एफपीओ को निर्देश दिया गया। की अपनी बैठक कराते हुए कृत कार्रवाई की सूचना अगली बैठक से पूर्व उप कृषि निदेशक को उपलब्ध कराएं। अंत में सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, उप कृषि निदेशक हीरा सिंह जीना, जिला कृषि अधिकारी ओंकार सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में एफपीओ की मासिक समीक्षा बैठक की गई।
अप्रैल 29, 2022
0
Tags