हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कृषि विभाग की सेक्टर बार समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभाग बार जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसमें कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, सिंचाई विभाग, गन्ना विभाग, मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग, मध्य गंगा नहर इत्यादि से विभाग बार समीक्षा की। जिसमें कृषि उपनिदेशक हीरा सिंह जीना ने बीज वितरण के विषय में बताया। जोकि किसानों को अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि किसानों को बीज उपलब्ध कराने को लेकर ऐसी व्यवस्था की जाए। ताकि बीज को सीधे किसानों को वितरण किया जाए। जिससे उन्हें अनुदान भी प्राप्त हो एवं लाभ भी प्राप्त हो। जिला कृषि प्लान के बारे में जानकारी ली एवं किसान सम्मान निधि के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की एफपीओ से जो किसान जुड़े हुए हैं उन्हें भी बीज वितरण में सम्मिलित कर लाभ प्रदान करें। और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मालनपुर डांडा में प्रस्तावित गों अभयारण्य में नेपियर घास लगवाने के निर्देश दिए इसके अतिरिक्त ए आर कॉपरेटिव को निर्देशित करते हुए कहा कि सहकारिता विभाग की बिल्डिंगों को देखा जाए कहीं वो जर्जर हालत में तो नहीं है मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर उनका कायाकल्प का कार्य किया जाए। लघु सिंचाई, मध्य गंगा नहर, दुग्ध विकास आदि विभागों ने भी अपनी कार्यप्रणाली को विस्तार पूर्वक बताया। जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, कृषि उपनिदेशक हीरा सिंह जीना, जिला कृषि अधिकारी ओंकार सिंह, जिला गन्ना अधिकारी कुलदीप सिंह जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कृषि विभाग की सेक्टर बार समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
अप्रैल 29, 2022
0
Tags