थाना प्रभारी सुशील कुमार शुक्लाने थाने पर चौपाल में डॉ अंबेडकर को किया नमन
एससी एसटी फरियादियों की सुनी समस्या
गोरखपुर। पुलिस अधिकारी आपके द्वार चौपाल में रामगढ़ ताल थाना प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला ने थाने पर अंबेडकर जयंती पर अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर आए हुए एससी एसटी वादी गवाहों व सम्मानित गणमान्य जनों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का निदान थानों पर किया। पुलिस आपके द्वार चौपाल में थाना प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला ने थाने पर तथा 24 अन्य थानों पर राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अंबेडकर जयंती के अवसर पर एससी एसटी मुकदमे से संबंधित वादी को सुना गया तथा उनके मुकदमों में विवेचना कर रहे विवेचको द्वारा गवाहों के बयान के आधार पर जल्द से जल्द न्याय संगत मुकदमों का निस्तारण करने को कहा गया।5 वर्षों से लंबित एससी एसटी मुकदमे से जुड़े सभी वादी के समस्याओं को सुना तथा गवाहों के बयानों के आधार पर एससी एसटी वादी के विवेचना को जल्द से जल्द निस्तारण कर वादी को न्याय संगत न्याय दिलाने को कहा जिससे एससी एसटी वादी को
न्याय मिल सके। इस चौपाल में एसएसआई शेष कुमार शर्मा, उप निरीक्षक धर्मेंद्र जैन,उप निरीक्षक विशाल उपाध्याय महिला कांस्टेबल रूबी त्रिपाठी महिला कांस्टेबल श्वेता सिंह व थाने के समस्त स्टाफ व एससी एसटी के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव