सांप्रदायिक तनाव की सूचना पर हरकत में आई पुलिस
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम बंधुपुर में गुरुवार को मिली थी विवाद की सूचना
- अंबेडकर जयंती पर मूर्ति स्थापना के प्रयास का था आरोप
संतकबीरनगर।
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम बंधुपुर में गुरुवार को मूर्ति रखने की बात को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी हो गई। पुलिस को सांप्रदायिक विवाद होने की सूचना मिली तो हरकत में आई पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। मौके की स्थिति को देख पुलिस ने दोनों पक्षों को यथास्थिति कायम रखने का निर्देश देकर विवादित जमीन की पैमाईस कराने की सलाह दिया।
गुरुवार की शाम को महुली पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बंधुपुर में दो संप्रदायों के बीच विवाद हो गया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर केडी सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार एक समुदाय के लोग ग्राम सभा की भूमि पर अम्बेडकर मूर्ति की स्थापना करके अंबेडकर जयंती मानना चाहते थे। जबकि दूसरे समुदाय के लोग उक्त भूमि को करबला की जमीन बता कर मूर्ति स्थापना का विरोध कर रहे थे। दोनो पक्षों के दावों को सुनने के बाद इंस्पेक्टर केडी सिंह ने कहा कि उक्त भूमि पर अम्बेडकर जयंती का समारोह तात्कालिक रूप से आयोजित करने दिया जाय। जहां तक स्थाई रूप से मूर्ति स्थापित करने की बात है तो उसके लिए पैमाइस कराकर और ग्राम सभा की अनुमति से ही मूर्ति स्थापित की जानी चाहिए। जिस पर दोनो पक्षों के लोगों ने अपनी सहमति व्यक्त किया। पुलिस के इस निर्णय के बाद बिना किसी विरोध के उक्त भूमि पर अम्बेडकर जयंती का कार्यक्रम धूम धाम से मनाया जाने लगा। इस दौरान एसएसआई प्रमोद यादव, अनिल यादव, शैलेंद्र उपाध्याय, उमेश यादव, अशोक सिंह, मो आरिफ, लालचंद दुषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव