कुशीनगर पुलिस द्वारा चलाया गया स्कूल वाहन चेकिंग अभियान-
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी यातायात कुन्दन सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक यातायात पुलिस जनपद कुशीनगर द्वारा स्कूल की बसों में होने वाले दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत निर्देश के अनुपालन में निम्नलिखित विद्यालयों जे0डी0एस0 पब्लिक स्कूल पड़रौना, सेंट थ्रेसेस स्कूल पड़रौना, मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़रौना,मदर केयर पब्लिक स्कूल पड़रौना, रोज पेटल्स कान्वेंट स्कूल कसया, नव ज्योति अकेडमी कसया,हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल कसया में जाकर स्कूल की बसों निरीक्षण किया गया तथा प्रबंधको के साथ बैठक कर स्कूल की बसों में आवश्यक सावधानियां बरतने,ड्राइवर, कंडक्टर के चरित्र सत्यापन कराने,वाहन में सीट बेल्ट,कैमरा लगाने संबंधी दिशा निर्देश से अवगत कराया गया। साथ ही 5 वाहन का फिटनेस,पॉल्युशन न होने पर 28000 रुपये का ईचालान भी किया गया। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
कुशीनगर पुलिस द्वारा चलाया गया स्कूल वाहन चेकिंग अभियान-
अप्रैल 29, 2022
0
Tags