गोरखपुर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने मजदूूरों से भरे पिकअप में मारी टक्कर- दो की मौत, सात गंभीर
गोरखपुर रामगढ़ताल में फोरलेन पर रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूरों से भरे पिकअप में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रुप से घायल नौ लोगों का प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। सभी मजदूर बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं। पिकअप से मजदूरी करने शिमला जा रहे थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी (बिहार) के रहने वाले 17 मजदूर रविवार की भोर में शिमला जाने के लिए पिकअप से निकले थे।सुबह 6.30 बजे रामगढ़ताल क्षेत्र में मंझरिया के पास फोरलेन पर पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।जिसके बाद अनियंत्रित होकर पिकअप फोरलेन पर ही पलट गई। हादसे में पिकअप सवार मोतिहारी के आदापुर, लतियाही बाजार निवासी अरुण पासवान, कृष्णा शर्मा ,की मौके पर ही मौत हो गई।
आदापुर निवासी किलोचन शाह, अनिल शाह, भरत पांडेय, दीपक कुमार, बृजेश, सुधीर साहनी और राजा शाह गंभीर रुप से घायल हो गए। पिकअप में सवार साथियों ने हादसे की सूचना पुलिस के साथ ही स्वजन को दी।स्थानीय लोगों की मदद से आजादनगर चौकी प्रभारी घायलों को प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां उपचार चल रहा है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव