अलविदा और ईद पर्व के मद्देनजर गोरखनाथ पुलिस ने पीस मीटिंग का किया आयोजन
सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन करते हुए पर्व मनाए- विनय पांडेय ( एसीएम प्रथम )
शांति सद्भाव और आपसी भाईचारे के साथ अलविदा और ईद पर्व मनाए- रत्नेश सिंह ( सीओ गोरखनाथ )
गोरखपुर/ आगामी पर्व ईदु उल फितर और अलविदा की नमाज को शकुशल सम्पन्न करने के उद्देश्य से गोरखनाथ थाने की पुलिस के द्वारा एक स्थानीय मैरेज हाउस में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एसीएम प्रथम विनय पांडेय ने किया शांति समिति की बैठक में गोरखनाथ थाना क्षेत्र के पार्षदगणों संभ्रांत लोगो और मस्जिदों के पेशमाम को बुलाया गया था सभी लोगो से उनके क्षेत्र में आगामी पर्व पर होने वाली दिक्कतों को पूछा गया और सभी की समस्याओं को नोट कर जल्द से जल्द समाधान करने का अधिकारियों ने भरोसा दिलाया। एसीएम प्रथम विनय पांडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा जो गाइड लाइन्स बताई गई है सभी लोग उसका पालन करते हुए ही पर्वो को मनाएंगे मेरी यही कामना है कि आप सभी जीवन मे खुश रहे है तरक्की करे आपका परिवार तरक़्क़ी करे और हमारा देश भारत तरक्की करे मेरी ईश्वर से यही कामना है हर वर्ष की भांति जिस तरह से आप सभी ने त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न करवाने में अपना सहयोग दिया है इंशाअल्लाह इस बार भी ईद सभी लोग अच्छे से मनाएंगे। वही क्षेत्राधिकारी रत्नेश सिंह ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि हमने सभी की समस्याओं को सुना है जहां भी जल जमाव साफ सफाई की जरूरत है इसके लिए नगर निगम को बताया जाएगा त्योहारों पर आपको किसी भी प्रकार की असुविधा नही होने दी जाएगी जिस प्रकार आप सभी हर वर्ष शांति सद्भाव और हर्षोउल्लास के साथ साथ पर्वो को मनाते है इस वर्ष भी आप सभी उसी हर्षोउल्लास के साथ पर्वो को मनाएंगे शांति समिति के लोगो मस्जिदों के पेशमामो पार्षदगणों और हर क्षेत्र के मोहल्ले के जिम्मेदार लोगों का मैं आभारी हूँ जो त्योहारों को सकुशल सम्पन्न करवाने में अपना अहम योगदान देते है। किसी को भी मौहाल खराब करने नही दिया जाएगा पुलिस की नज़र सभी पर बनी रहेगी हर इलाके में पुलिस के जवान पेट्रोलिंग करते रहेंगे किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर फौरन पुलिस से संपर्क करे आपकी सेवा में पुलिस हर वक्त उपलब्ध है। बैठक में थाना प्रभारी गोरखनाथ मनोज कुमार सिंह, हिन्दू मुस्लिम एकता कमेटी के संरक्षक शाकिर अली सलमानी, बीजेपी नेता पंडित विपुल त्रिपाठी, योगेंद्र कुमार गौड़ एडवोकेट, छट्ठी लाल गुप्ता भाजपा पार्षद, रामजतन शांति समिति के वरिष्ठ सदस्य, अब्दुल कादिर, रतन सोनकर, अकबरी जामा मस्जिद के अध्यक्ष इश्तेयाक टीटी,जुबेर अहमद पार्षद प्रतिनिधि सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव