Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

स्वास्थ मेले के आखिरी दिन 5729 लोगों को मिलीं स्वास्थ्य व पोषण की सेवाएं गोला,उरूवा व खजनी ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 18 अप्रैल से शुरू हुआ था मेलों को सिलसिला

 स्वास्थ मेले के आखिरी दिन 5729 लोगों को मिलीं स्वास्थ्य व पोषण की सेवाएं

गोला,उरूवा व खजनी ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 18 अप्रैल से शुरू हुआ था मेलों को सिलसिला




गोरखपुर।/आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 18 अप्रैल से शुरू हुए मेलों का सिलसिला शनिवार को सम्पन्न हो गया। मेले के आखिरी दिन गोला,उरूवा व खजनी ब्लॉक में स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजन हुए। मेले में पहुंचे..गोला मे 868 लाभार्थीयों का जाँच  हुआ मेले का शुभारभ श्री वेदप्रकाश त्रिपाठी प्रतिनिधि विधायक चिल्लूपार द्वारा किया गया।खजनी मे 2389 लाभार्थीयों को स्वास्थ्य एवं पोषण की निःशुल्क सुविधाएं प्राप्त हुईं। खजनी मेले का उद्घाटन विधायक श्री राम चौहान द्वारा किया गया। उरुआ मे 2472 लाभार्थियों का निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया गया मेले का उद्घाटन विधायक श्री राम चौहान,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जुगुनू दुबे के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि मेलों के जरिये समुदाय को लाभान्वित करवाने का प्रयास जारी है। और जो लोग इन मेलों से लाभ नहीं ले सके हैं वह रविवारीय मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का लाभ अवश्य लें।
सीएमओ ने बताया कि 18 से 23 अप्रैल तक चले मेलों का जिला स्तरीय कोआर्डिनेशन डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय ने देखा और उनके सहयोग से मेले में सामान्य चिकित्सा,मातृ स्वास्थ्य,बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण,परिवार नियोजन परामर्श,मोतियाबिंद की जांच,आंख,कान,नाक एवं गले की जांच की सुविधा मिल सकीं। इसके अलावा आयोजन में दंत चिकित्सा जांच,त्वचा की जांच,मानसिक स्वास्थ्य जांच,पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श,कुष्ठ नियंत्रण,टीबी नियंत्रण,मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच,कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी मेले में दी गयीं ।
गोला ब्लॉक में अधीक्षक.डॉ. योगेन्द्र सिंह एवं बी.सी.पी.एम के प्रयासों से वेदप्रकाश त्रिपाठी प्रतिनिधि विधायक चिल्लूपार ने मेले का शुभारंभ किया और कुल 868 लोगों को लाभ मिला । उरूवा ब्लॉक में प्रभारी डॉ जे.पी.तिवारी एवं बी.सी.पी. एम के प्रयासों से मेले का शुभारम्भ विधायक श्री राम चौहान ब्लॉक प्रतिनिधि जुगुनू दुबे ने मेले का शुभारंभ किया और कुल 2472 लोगों को लाभ मिला। इसी प्रकार खजनी ब्लॉक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप त्रिपाठी के प्रयासों से.विधायक श्री राम चौहान ब्लॉक प्रमुख अंशु सिह ने मेले का शुभारंभ किया और कुल 2389 लोगों को सेवाओं का लाभ दिया गया । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies