सूदखोरों पर दर्ज हुआ मुकदमा
तंग आकर युवक ने की थी खुदकुशी
गोरखपुर चिलुआताल थाना क्षेत्र के परमेश्वपुर में सूदखोरों से प्रताडि़त होकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली थी जिसके संदर्भ में थाना चिलुआताल पर आज दिनांक 21/04/2022 दिन बृहस्पतिवार को सूदखोरों के प्रति मृत युवक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ।
__ चिलुआताल के परमेश्वरपुर, भंडारो टोला निवासी राजेश कुमार चौराहे पर सैलून की दुकान चलाता था।
सोमवार की शाम करीब चार बजे राजेश कुमार कहीं से घर लौटा था अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। लेकिन उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मंगलवार की सुबह किसी ने पुलिस को दी। सूदखोरों से तंग आकर जहर खाने की बात सामने आने पर बिचौलियों ने पुलिस को मैनेज करने की कोशिश की। कानूनी पचड़े में ना पडऩे की हिदायत देते हुए पुलिस ने बॉडी का पोस्टमार्टम कराया।
पत्नी की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
स्थानीय थाना चिलुआताल पर मृत युवक राजेश की पत्नी सोनी देवी की तहरीर पर चंद्रमणि त्रिपाठी पुत्र कृष्ण मुरारी त्रिपाठी ग्राम परमेश्वरपुर टोला भंडारों, व अनिल गुप्ता पुत्र अज्ञात ग्राम महाराजगंज टोला मनीराम, राम अचल यादव रामानंद यादव, पुत्र गण बिकाऊ यादव ,टोला भगवानपुर ग्राम सभा रामपुर गोपालपुर थाना गुलहरिया, गोरखपुर ,के खिलाफ भादवी आईपीसी धारा 306,406,504,506, के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
अभियुक्तगणों के खिलाफ राजेश की पत्नी सोनी देवी का आरोप है कि मेरे पति राजेश ने कुछ समय पहले इन लोगों से ब्याज पर पैसे लिए थे ।जिसको मेरे पति ने ब्याज सहित लौटा दिया था। लेकिन यह लोगों मेरे पति से ब्याज पर ब्याज की बात का कह बराबर दबाव बनाते रहे और पैसे की वसूली करते रहे। तथा फोन करके बार-बार गाली गुप्ता धमकी के साथ मेरे पति को बांधकर मारे पीटे भी और चंद्रमणि ने मेरा मोटरसाइकिल जिसका नंबर यूपी 53 डीबी 3834 तो जबरदस्ती रखवा लिया साथ में मेरे पति के सैलून पर ताला बंद कर दिया था। पति द्वारा चाबी मांगने पर इन सभी लोगों द्वारा बराबर धमकी दी जा रही थी ।सूदखोरी की प्रताड़ना से तंग आकर मेरे पति ने सोमवार को लगभग 4:00 बजे के आसपास जहर खा लिया। जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां उनसे पूछा गया तो उन्होंने मरते वक्त अपने ऊपर बीती घटना के बारे में बताया और सबूत के तौर पर ऑडियो रिकॉर्डिंग ,और वीडियो रिकॉर्डिंग देते हुए और मेरे पति ने दम तोड़ दिया। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
सूदखोरों पर दर्ज हुआ मुकदमा तंग आकर युवक ने की थी खुदकुशी
अप्रैल 23, 2022
0
Tags