राम भरोसे नगर पंचायत बांसगांव की सफाई व्यवस्था
.......इस लग्न के सीजन में न0पं0 के लोगो को खुद उठाना पड़ रहा है फावड़ा
बांसगांव-नगर पंचायत बांसगांव की सफाई व्यवस्था बद से बत्तर होते चली जा रही है।आलम यह है कि इस लग्न के सीजन में 40 सफाई कर्मचारियों के घर बैठ जाने के बाद पूरे नगर की सफाई व्यवस्था एकदम चरमरा गई है।गन्दगी का अंबार देख आस- पास रह रहे लोगों को खुद की नालियों की सफाई अपने करनी पड़ रही है।
यही स्थिति आज उपनगर के वार्ड संख्या 2 बड़ावन में देखने को मिली जहाँ पर सीसी रोड पर सार्वजनिक नाली गन्दगी के अंबार के ओवरफ्लो होने लगी जिससे नाली का पानी गंदगी के साथ साथ रोड पर आ गया जिससे आने जाने वाले लोगों को दुसवारियों का सामना करना पड़ रहा है।
मुहल्ले के ही विनोद मोदनवाल ने बताया कि कई बार सभासद से कहने के बाद भी नाली की सफाई नही हो सकी और शनिवार को बिटिया की शादी है जिसके कारण हमें अपने बच्चे के साथ खुद ही नाली की सफाई करनी पड़ी।
लोगों का यही कहना है कि इस राम भरोसे नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था आखिर कब सुधरेगी? हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
राम भरोसे नगर पंचायत बांसगांव की सफाई व्यवस्था
अप्रैल 23, 2022
0
Tags