ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
पार्किंग कार में आग लगा
आज दिनाक 14_04_2022 को घोष कंपनी चौराहा , हठी माई मंदिर के पास अजय कुमार जायसवाल के बने हाई राइज अपार्टमेंट (मकान संख्या_21) के पार्किंग में नीचे जीने के पास पार्क कार में आग लग गई थी। आग के कारण पूरे बिल्डिंग में धुआं भर गया था। एक ही जीना होने व धुआं भर जाने से जीना अवरुद्ध हो गया था जिस से काफी लोग बिल्डिंग के अंदर फस गए थे। पार्क कार के उपर बने दुछ्ती पर लोहे के पिंजरे में दो कुत्ते (ब्राउनी व स्कूबी) भी फसे हुए थे। मेरे और सहयोगी कर्मियों द्वारा बी0ए0सेट पहनकर बिल्डिंग के अंदर जाकर सभी लोगो का रेस्क्यू करते हुए ऊपर छत पर पहुचाया गया। तथा दोनों कुत्तों (ब्राउनी व स्कूबी) को मेरे द्वारा पिंजरा काटकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग को पूरे भवन में फैलने से रोकते हुए पूर्ण रूप से बुझा दिया गया, फायर सर्विस कार्य को जनता द्वारा काफी सराहा गया और प्रशसा किया गया ।
डीoकेo सिंह
सीएफओ गोरखपुरहम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*