हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
एडीजी ने गड़खा थाने का किया औचक निरीक्षण, एसपी रहे मौजूद
सारण जिले के गड़खा थाना का औचक निरीक्षण एडीजी सुनिल कुमार के द्वारा किया गया। साथ मे सारण एसपी संतोष कुमार और डीआजी भी मौजूद थे। एडिजे सुनिल कुमार ने बताया की जेनरल क्राईम का ओवरव्यू लिया गया है। गिरप्तारी की क्या स्थिति है व विभिन्न कांडों का रिव्यू किया गया है। मधनिषेध एलटीएफ के बारे मे जानकारी ली गई है कि वह अच्छे से कार्य कर रहे है कि नही। बेहतर ढ़ंग से गस्ती करने के निर्देश दिया गया है। वही कांडों के अनुसंधान मे और तेजी लाने का निर्देश दिया गया। एडीजे के दृरा थाना के ऐसटेसन डायरी चौकीदारी सुचना पंजी की जांच की गई वही जिले मे बढते क्राईम पर उन्होने कहा कुछ क्राईम हुआ है जिसे जल्द उद्भेदन कर लिया जाएगा वही ऊनहोने थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया की महिने एक बार कमसे कम पुलिस व वयसाईक वगॅ के लोगो के बिच बैठक कर ऊनकी समस्या को सुने व बढ़ते क्राईम को रोके।