अपने पति की ही हत्या करने के आरोप में अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर, के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध त्वरित चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्रा के कुशल नेतृत्व में घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया ।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 27.04.2022 को थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति की हत्या हो गई है इस सूचना पर उच्चाधिकारीगण एवं प्रभारी निरीक्षक पिपराईच फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे । घटनास्थल के निरीक्षण एवं बारिकी से जाँच के उपरान्त यह तथ्य प्रकाश में आया की बाहर से कोई व्यक्ति घर के अन्दर नही आया है, यह कार्य घर के ही किसी व्यक्ति द्वारा कारित किया गया है । इस पर सन्देह के आधार पर पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई, कड़ाई से पूछताछ के दौरान अभियुक्ता द्वारा अपने पति की हत्या करने की बात कबूल लिया है । अभियुक्ता को पुलिस हिरासत में लेकर अन्य विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय भेजा गया है ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0 190/2022 धारा 302 IPC थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
अभियुक्ता का नाम—
खुशबू देवी पुत्री सुधारे चौहान निवासी बड़ी रेतवहिया थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर (मायका ) सोहरौना तिवारी सिरिसिया टोला थाना पनियरा जनपद महराजगंज
गिरफ्तारी का स्थान ,दिनांक–
भट्टा चौराहा थाना पिपराइच गोरखपुर, दिनांक 28.04.2022 समय 21.55 बजे
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम–
1- प्र0नि0 मधुपनाथ मिश्रा थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर ।
2- का0 अशोक कुमार थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
3- का0 अंगद कुमार थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
4- म0का0 साजिया खातून-थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव