आज दिनांक 29.04.2022 को पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर एवं संभागीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अनीता सिंह के संयुक्त नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान में एआरटीओ एसपी श्रीवास्तव तथा निरीक्षक यातायात श्री मनोज कुमार राय निरीक्षक यातायात श्री श्यामानंद राय एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कचहरी रोडवेज बस स्टैंड एवं पुराने आरटीओ के पास अवैध ऑटो स्टैंड, अवैध बस स्टैंड के विरुद्ध कार्रवाई की गई ,जिसमें 11 डग्गामार बस के विरुद्ध एमवीएक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
सभी चालकों को समझाया गया कि निर्धारित बस स्टैंड पर ही बस को पार्क करें, एवं सभी नियमो का पालन करते हुए सुगम यातायात व्यवस्था में सहयोग देंहम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*