हम भरती न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़
कुलदीप कुमार पटवा
की खास रिपोर्ट
प्रतापगढ़,दिनांक 17 अप्रैल 2022 को बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ग्रामीण चैरिटेबल ट्रस्ट एवं प्रबुद्ध भारत अभियान के तत्वाधान में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 131वां जन्म दिवस 14 अप्रैल 2022 जन्म जयंती बड़ी धूमधाम से जनपद प्रतापगढ़ के कोहंडौर नगर पंचायत के बिजरा गांव में मनाई गई।
1- गरीब बच्चों को कॉपी कलम वितरण किए गए.
2-प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण बच्चों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया
3- आए हुए अतिथियों द्वारा ट्रस्ट में कार्य करने वाले प्रतिभागियों लोगों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
4-ट्रस्ट के लोगों द्वारा आए हुए अतिथियों को अध्यक्षता, मुख्य अतिथि, प्रमुख अतिथि, वक्ता गण, विशिष्ट अतिथि ,उद्घाटक, संचालन कर्ता, एवं मिशनरी गायक टीम को बैच लगाकर, फूल माला एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
5- बच्चों के कई टीमों ने नृत्य करके बाबा साहब के संदेशों को समाज को बताने का कार्य किया जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए। ट्रस्ट के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक बाबा साहब डॉ अम्बेडकर ग्रामीण चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक हरिकेश कुमार गौतम के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया ।
संचालन कर्ता- माननीय विनोद गौतम ( प्रधानाचार्य),
उद्घाटक- माननीय अनन्त यादव (प्रधानाचार्य -सीएल इंटर कॉलेज लौली)
मुख्य अतिथि- डॉ शीतला प्रसाद (पूर्व महानिदेशक भारत सरकार नई दिल्ली)
प्रमुख अतिथि- माननीय साजिद अली (संस्थापक- राष्ट्रीय अध्यक्ष, सामाजिक इंसाफ मोर्चा)
प्रमुख वक्ता-
प्रोफेसर आलोक प्रसाद (इतिहास विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय)
एडवोकेट मनोज पासी
वरिष्ठ समाजसेवी एवं बहुजन चिंत जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
मिशनरी गायक- मा0सागर जौनपुरी द्वारा कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये।
विशिष्ट अतिथि:-
मा0एडिशन यादव (पिछड़ा वर्ग मोर्चा तहसील अध्यक्ष लालगंज),
मा0सोनू पासी (जिला अध्यक्ष भारतीय विद्यार्थी मोर्चा प्रतापगढ़),
मा0सुनील सरोज (बाबागंज बामसेफ अध्यक्ष),
मा0सुरेश सरोज (बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़),
मा0शिवाजी (कार्यकारी जिलाध्यक्ष बामसेफ प्रतापगढ़),
मा0राजकुमार सरोज (तहसील अध्यक्ष मजदूर संघ लालगंज),
मा0गुड्डन पासी (बहुजन युवा एकता मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष नई दिल्ली),
मा0सुरेश यादव (जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी कुंडा),
मा0विनोद सरोज (सामाजिक कार्यकर्ता),
मा0दीपू पासी (महासचिव उत्तर प्रदेश भारतीय विद्यार्थी मोर्चा,
मा0शिवकुमार विश्वकर्मा (अमेठी सामाजिक कार्यकर्ता)
मा0राजाराम सरोज (वरिष्ठ समाजसेवी एवं बामसेफ जिला उपाध्यक्ष प्रतापगढ़)
मा0शिव कुमार पासी ,
राम नरेश ,
मा0अशोक कुमार गौतम (प्रधानाचार्य अगरेशर),
मा0सत्य प्रकाश (सामाजिक कार्यकर्ता),
मा0राजेंद्र कुमार गोड़े,
मा0राजकुमार
मा0सरविंद पटेल ,
मा0राजकुमार बौद्ध, इत्यादि। अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए
ट्रस्ट के संस्थापक हरिकेश कुमार गौतम ने कहा कि हम सबको बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलना होगा तभी बाबा साहब का मिशन पूरा होगा हमें बाबा साहब के मिशन पूरा करने के लिए बुद्धि, पैसा, हुनर, श्रम और समय लगाकर बाबा साहब के मिशन को पूरा किया जा सकता है और आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद शुक्रिया ज्ञापित किए एवं मिशनरी गायक को भी धन्यवाद शुक्रिया ज्ञापित किये इस कार्यक्रम में आए हुए श्रोता गढ़ लोगों को भी धन्यवाद ज्ञापित किये। एवं कार्यक्रम सफल बनाने के लिए ट्रस्ट के लोग एवं गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें लोगों ने धन रूप में काफी सहयोग किया एवं भोजन दान के लिए खाद्य सामग्री का भी सहयोग किया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिसने भी किसी भी रूप में सहयोग किया सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद शुक्रिया आभार प्रकट करके अभिवादन किए
हरिकेश गौतम ने बैठे हुए सभी लोगों से एक सुझाव मांगा की कोहंडौर क्षेत्र के 10 किलोमीटर के दायरे में बहुजन समाज को एक स्थान पर बैठकर आपस में चर्चा, विचार-विमर्श, मीटिंग करने के लिए कोई भी स्थान नहीं है । हम सबको एक साथ बैठने के लिए मीटिंग , विचार, विमर्श करने के लिए कोहंडौर नगर पंचायत में जो सेंटर मे है यहां पर एक जमीन लेकर भवन निर्माण करने का सुझाव मांगा तो सभी जनता ने हाथ उठाकर भवन बनवाने के लिए अपनी सहमति जताई और तन मन धन से सहयोग देने के लिए आश्वासन दिया। जनता के सहयोग से तुरंत कार्य शुरू किया जाएगा जिससे जल्द से जल्द भवन निर्माण हो सके एवं हरिकेश गौतम ने सभी को बाबा साहब की जन्म जयंती की बधाइयां दी और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ उसके लिए सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद शुक्रिया ज्ञापित किया
हरिकेश गौतम ने ट्रस्ट के किए हुए कार्यों को बताया कहा कि ट्रस्ट के द्वारा सैकड़ों मरीजों, कैंसर मरीजों का इलाज कराया जा चुका है वृक्षारोपण किया गया है गरीब बच्चों को शिक्षा सामग्री दिया गया है एवं गरीब असहाय लोगों को आर्थिक रूप से मदद भी किया जा रहा है और समाज आगे बढ़े तरक्की करें इसके लिए जनजागृति का भी कार्यक्रम निरंतर चल रहा है।
आयोजक गण सहयोगी
विजय सरोज-अध्यक्ष,
राजेश यादव, अशोक गौतम, राजेंद्र प्रसाद, राजेश कोरी, धर्मेंद्र गौतम, रामनिवास कमल उर्फ डिप्टी पासी, अच्छेलाल, एडवोकेट बृजेश सरोज, सुनील सरोज, राजेंद्र मौर्या, दिनेश गौतम, अवधेश गौतम दयाराम सरोज, नंदलाल उर्फ बंटू सरोज, इत्यादि समस्त ट्रस्ट कार्यकर्ता।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जो लोग सहयोग किए हैं उनका नाम निम्न है।
1- ₹30,000 मा0 हरिकेश कुमार गौतम संस्थापक बाबा साहब डॉ अंबेडकर ग्रामीण चैरिटेबल ट्रस्ट
2- ₹5,500मा0 राजेश कुमार कनौजिया अध्यक्ष डीटीसी वर्कर्स न्यू दिल्ली
3- ₹4,000 डॉ शीतला प्रसाद पूर्व महानिदेशक भारत सरकार
4- ₹1,000 मा0 दयाराम सरोज कांस्टेबल गांव बिजरा
5- 50 किलो आलू मा0 नंदलाल सरोज उर्फ बंटू गांव बिजरा
6- 50 किलो गेहूं मा0कोटेदार पूरे मणिकंठ
7- ₹ 1,100 मा0गिरधारी लाल हंडौर सिटी राजस्थान
8- ₹1,000 मा0 राम जी गौतम गांव भैरोपुर
9- ₹500 मा0संदीप कुमार सरोज टीचर गांव बिजरा
10- ₹500 मा0 उमेश सरोज टीचर गांव विजरा
11-₹500 मा0 मनोज वर्मा बीडीसी लौली
12-₹500 मा0 आनन्त राम यादव प्रधानाचार्य सीएल इंटर कॉलेज लौली कोहंडौर प्रतापगढ़
13-₹500 मा0रामलाल ठेकेदार गांव बजेठी
14-₹500 मा0 सागर चौधरी वाजिदपुर रामापुर
15-₹500 मा0 हौसिला प्रसाद गांव मंगरा
16-₹500 मा0 धनीराम गांव जांगीपुर
17-₹500 मा0 रविंद्र कनौजिया मधुबनी बिहार
18-₹500 मा0 रवि गौतम गांव कैथापुर
19-₹500 मा0 पन्नालाल गौतम गांव कैथापुर
20-₹500 माननीय सोमई बौद्ध ग्राम बलीपुर लोहरामऊ सुलतानपुर
21-₹500 मा0 बैजनाथ ग्राम पलये अमेठी
22-₹500 मा0 शिव कुमार गौतम गांव सरैया भरखरें
23-₹500 मा0 अनिल बिहार राज्य
24-₹500 मा0 शिवनाथ ग्राम पलये अमेठी
25- ₹500 मा0 जीत लाल गौतम ग्राम केवल का पुरवा
26-₹500 मा0 अभय गौतम गांव सरायभनई
27-₹500 माननीय महेंद्र गौतम गांव केवल का पुरवा
28-₹500 मा0 राम अवतार ग्राम कंन्नाईपुर अमेठी
29-₹500 मा0 राम लखन गांव चौहाने का पुरवा प्रतापगढ़
30- ₹500 माननीय कुलदीप गौतम बलरामपुर सुल्तानपुर
31-₹500 मा0 धर्मेंद्र गौतम ग्राम भदैंया सुल्तानपुर
32-₹500 मा0 योगेश कुमार गौतम ग्राम बुखारे पुर सुल्तानपुर
33-₹500 मा0 राम सजीवन मौर्या रायबरेली
34-₹200 मा0 अशोक ग्राम कन्नाई पुर अमेठी
35-₹100 मा0 विक्रम भवानीगढ़ पांडे पुरवा
36-₹100 मा0 सुरेश कन्नाई पुर अमेठी
37- ₹100 मा0शिव बहादुर सरदार पुरवा गौरीगंज
38- ₹200 मा0 सूरज हिंडोरिया गौरीगंज ₹100
39- ₹100मा0 रामनरेश नरहरपुर अमेठी
40-₹100 मा0लालबहादुर बौद्ध अमारी तुलापुर
41-₹200 मा0 अजीत गौतम दयाल दुबे का पुरवा सुजानगढ़
42- ₹150 मा0पंकज दसईपुर सुल्तानपुर
43- ₹100 मा0 मुन्ना भीकमपुर सुल्तानपुर
44-₹100 मा0संतोष कुमार गौतम बनारस
45-मा0 विष्णु चंदापुर अमेठी
46- ₹100 माननीय महेंद्र गौतम विकास नगर नई दिल्ली
47- ₹100 मा0 सुरेंद्र गौतम कथापुर
48-₹150 मा0संतोष गौतम
करतिहा जौनपुर
49-₹200 मा0 इंद्रपाल कैथौला रानीगंज प्रतापगढ़
50- ₹50 मा0 विजय कन्नाईपुर अमेठी
51-₹100 मा0पंकज पांडे का पुरवा
52- ₹50 मा0 विष्णु आजमगढ़
53-₹100 मा0 पन्नालाल खरगूपुर
54- ₹50 मा0 सुजीत वर्मा खरगीपुर
55-₹50 मा0 राजेश विश्वकर्मा वाजिदपुर विजरा
56-₹50 राजू गौतम बरौली
57-₹100 रामनाथ गौतम गांव भावापुर
ग्राम वासियों ने प्रत्येक परिवार ने भोजन दान हेतु खाद्य सामग्री देने का कार्य किया ट्रस्ट की तरफ से सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद शुक्रिया आभार प्रकट करते हैं
हरिकेश गौतम
संस्थापक- बाबा साहब डॉ अंबेडकर ग्रामीण चैरिटेबल ट्रस्ट
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 131वां जन्म दिवस 14 अप्रैल 2022 जन्म जयंती बड़ी धूमधाम से जनपद प्रतापगढ़ के कोहंडौर नगर पंचायत के बिजरा गांव में मनाई गई।
अप्रैल 20, 2022
0
Tags
-
और नया
“ऑपरेशन शिकंजा" अभियान के क्रम में मा0 न्यायालय में विचाराधीन गंभीर अपराधों की निरंतर पैरवी के परिणाम स्वरूप आज दिनांक 18-04-2022 को मा0 न्यायालय जनपद गोरखपुर द्वारा अभियुक्त सूरज पांडे पुत्र श्री निवास पांडे निवासी मझली बेलघाट जनपद गोरखपुर निम्नलिखित प्रकरणो में उनके सम्मुख अंकित दण्ड से दण्डित किया गया
-
पुराने
तहसील लेखपाल संघ के निर्विरोध मंत्री बने ताराचंद यादव।