जान से मारने की नियत से मारपीट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 259/22 धारा 307/504/506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त समीर शेख पुत्र इसराज अली निवासी बिलन्दपुर बासगांव कालोनी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर को घटना में प्रयुक्त किये गये लोहे की राड को बरामद करते हुए आज दिनांक- 29.03.2022 को समय- 13.00 बजे छात्रसंघ चौक के पश्चिम रैनबसेरा के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरणः-
दिनांक 28.03.2022 को आवेदक द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि 1.अयान शेख उर्फ राहुल राज 2. समीर शेख पुत्रगण इसराज अली निवासी बिलन्दपुर बासगाँव कालोनी थाना कैन्ट गोरखपुर और उसके दो दोस्त नाम व पता अज्ञात द्वारा आवेदक के पुत्र युवराज द्विवेदी को सी0एस0गर्ल्स हास्टल के पास घेरकर राड, तलवार से मारकर घायल कर दिया गया है । उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 259/22 धारा 307/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया था । तभी उक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त अपने आप को पुलिस से छुप छुपा कर रह रहे हैं । उक्त घटना को कारित करने वाले एक नफर अभियुक्त समीर शेख पुत्र इसराज अली निवासी बिलन्दपुर बासगांव कालोनी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर को छात्रसंघ चौक के पश्चिम रैनबसेरा के पास से दिनांक- 29.03.2022 को समय- 13.00 बजे गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयोग किया गया एक अदद लोहे का राड बरामद किया गया । शेष अन्य वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
समीर शेख पुत्र इसराज अली निवासी बिलन्दपुर बासगांव कालोनी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0- 259/22 धारा 307/504/506 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
गिरफ्तारी का स्थान /समय/बरामदगी-
छात्रसंघ चौक के पश्चिम रैनबसेरा के पास / दिनांक- 29.04.2022 को समय- 13.00 बजे
गिरफ्तारी की टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 शम्भू प्रसाद साहनी चौकी प्रभारी पैडलेगंज थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. कां0 मृदुलकान्त सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. कां0 मनोज यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव