सैनिक स्कूल निर्माण कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
गोरखपुर।/फर्टिलाइजर परिसर में सैनिक स्कूल के निर्माण कार्यों की जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने समीक्षा किया।निर्माण एक अक्टूबर से शुरू हो चुका है। चहारदिवारी बनाने का काम चल रहा है। मार्च 2023 तक निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा फर्टिलाइजर परिसर में 50 एकड़ जमीन पर सैनिक स्कूल का निर्माण किया जाएगा अभी चार दिवारी का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस पर करीब 154 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल का शिलान्यास किया था,जिसके बाद चहारदिवारी निर्माण का काम शुरू कर दिया गया था। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) बोर्ड ने भूखंड के भू उपयोग में परिवर्तन की मंजूरी देकर इस समस्या का निराकरण कर दिया है। सैनिक स्कूल के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए कारदायी संस्था से कहा गया है निर्माण कार्यों में आ रही बाधाओं को समाप्त करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों व वन विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ तथा जॉइंट मशीन एसडीएम सदर कुलदीप मीना के साथ डीएम ने अपने अपने कार्यालय में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने को कहा। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना डीआईओएस ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया विद्युत विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण रहे मौजूद। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव