02 नफर अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 02 अदद मोटरसाईकिल बरामद
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो नफर वाहन चोर 1. सुनील पुत्र स्व0 जीवन लाल निवासी वार्ड नं0 8 मुंशी गोरखनाथ टोला थाना कोतवाली जनपद देवरिया 2. करण पुत्र स्व0 भोला निवासी वार्ड नं0 7 जमुना सदर थाना कोतवाली जनपद देवरिया के कब्जे से बिना नम्बर प्लेट की दो अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद करते हुए दिनांक 01.05.2022 को समय 08.00 बजे सरदार तिराहा के पास से गिरफ्तार करते हुए मु0अ0सं0 295/22 धारा 401/403/411/413 भादवि पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरणः-
थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो नफर अभियुक्तगण 1. सुनील पुत्र स्व0 जीवन लाल निवासी वार्ड नं0 8 मुंशी गोरखनाथ टोला थाना कोतवाली जनपद देवरिया 2. करण पुत्र स्व0 भोला निवासी वार्ड नं0 7 जमुना सदर थाना कोतवाली जनपद देवरिया के कब्जे से जनपद लखनऊ से चोरी किया गया एक अदद अपाचे मोटर साइकिल व जनपद कुशीनगर से चोरी की गयी एक अदद होण्डा साइन मोटर साइकिल को बरामद करते आज दिनांक 01.05.2022 को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम दोनो लोग मिलकर मोटर साइकिलों की चोरी करते है एवं पुलिस से बचने के लिए मोटर साइकिलों के नम्बर प्लेट को निकाल / तोड़ देते है व गोरखपुर में आकर ग्राहकों की तलाश कर उन मोटर साइकिलों को बेच देते हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –
1. सुनील पुत्र स्व0 जीवन लाल निवासी वार्ड नं0 8 मुंशी गोरखनाथ टोला थाना कोतवाली जनपद देवरिया
2. करण पुत्र स्व0 भोला निवासी वार्ड नं0 7 जमुना सदर थाना कोतवाली जनपद देवरिया
बरामदगी-
1. एक अदद चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल
2. एक अदद चोरी की होण्डा साइन
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0- 295/22 धारा 401/403/411/413 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
गिरफ्तारी का स्थान /समय
सरदार तिराहा के पास से / दिनांक- 01.05.2022 को समय- 08.00 बजे
गिरफ्तारी की टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 अरुण कुमार सिंह चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. हे0कां0 परशुराम मिश्र थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. हे0कां0 अशोक कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
02 नफर अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 02 अदद मोटरसाईकिल बराम
मई 01, 2022
0
Tags