"तरूण सुरक्षा" अभियान के तहत विद्यालयों के वाहन चालको तथा सहयोगी स्टाफ का कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण
आज दिनांक 01.05.2022 को पुलिस अधीक्षक यातायात डा0 एम.पी सिंह (नोडल अधिकारी) गोरखपुर द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय एवं सीबीएसई बोर्ड द्वारा दिए गए दिशा – निर्देशों के क्रम में जनपद में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सनिश्चित करने हेतु तथा प्रधानाचार्य/शिक्षक/कर्मचारियों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिये जागरूकता लाने के लिये 15 दिवसीय "तरूण सुरक्षा" अभियान जनपद पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है । जिसके तहत जनपद गोरखपुर में स्थापित स्कूलों के चालकों ,कंडक्टर एवं सहायक वाहन चालकों का स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस लाइन जनपद गोरखपुर में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन कर स्वास्थ्य परीक्षण ,बाबा विश्वनाथ पशुपतिनाथ नेत्र चैरिटेबल हॉस्पिटल खजांची चौराहा गोरखपुर के आई सर्जन डॉक्टर चंद्रप्रकाश, डॉक्टर मोहम्मद इकराम और डॉक्टर आजाद ऑप्टम तथा ग्लोबल हॉस्पिटल के डॉक्टर शिव शंकर शाही एवं उनके टीम द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण नेत्र विशेषज्ञ, ऑडियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ, सर्जन द्वारा परीक्षण किया गया ।
इस अवसर पर डॉक्टर एमपी सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री सुश्री प्रशाली गंगवार क्षेत्राधिकारी लाइंस, श्री जय प्रकाश सिंह क्षेत्राधिकारी यातायात, श्री श्याम बहादुर सिंह क्षेत्राधिकारी अकाउंट ,श्री कृष्ण यादव प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गोरखपुर एवं अन्य पुलिस के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*
"तरूण सुरक्षा" अभियान के तहत विद्यालयों के वाहन चालको तथा सहयोगी स्टाफ का कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण
मई 01, 2022
0
Tags