72 गांव की दशा दिशा बदलने के लिए डीएम तत्पर
सीसी रोड इंटरलॉकिंग खड़ंजा 239 कि मि नाली निर्माण 131 कि मि सोन पिट 4511 खेल मैदान 100 चरागाह 80 हेक्टेयर वर्मी नाडेप 1294 पोषण वाटिका 3453 मत्स्य पालन 200 मॉडल वृक्षारोपण 542 हेक्टेयर स्कूल बाउंड्रीवाल 542 स्कूलों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत स्कूल संतृप्तीकरण 1368 स्कूलों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत आंगनबाड़ी संतृप्तीकरण 696 केंद्रों का किया गया
गोरखपुर।/परफारमेंस ग्रांट के अंतर्गत जनपद में 72 गांवों की दशा व दिशा बदलने के लिए जिलाधिकारी विजय किरन आनंद आदर्श गांव बनाने के लिए टीमें गठित की थी जिसके अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट कार्य चयनित 72 ग्राम पंचायत सम्मिलित किया गया था जहा सीसी रोड इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य 239,12 किलोमीटर बनाया गया 131 किलोमीटर नाली निर्माण का कार्य कराया गया सोम पिट 4511 जनपद में गांव के होनहार खिलाड़ियों के विकास करने के लिए जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके और गांव जिले प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर सके उनके लिये 100 खेल मैदान तैयार कराए गए हैं गांव में पशुपालकों को शुद्ध चारा उपलब्ध हो सके उसके लिए 80 हेक्टेयर में चारागाह का विकास किया गया है 1294 वर्मी नाडेप कंपोस्ट का निर्माण किया गया जनपद में 3453 पोषण वाटिका का स्थापना किया गया जहां हरा-भरा सदैव रहेगा जिलाधिकारी के निर्देशन में मत्स्य पालकों के लिए 200 तालाबों में मत्स्य पालन किया जा रहा जनपद में 100 हेक्टेयर में मॉडल वृक्षारोपण का कार्य किया गया है 542 स्कूलों में बेहतरीन स्तर का स्कूलों में बाउंड्री वाल कराया गया है ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत है स्कूलों के संक्षिप्तीकरण 1368 स्कूलों में किया गया ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत आगनवाड़ी संक्षिप्तीकरण 696 केंद्रों में किया गया है आजीविका 2022 के अंतर्गत कुपोषित बच्चों को पोषित बनाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में कुपोषित बच्चों को अधिकारियों द्वारा गोद लिया गया है अधिकारियों ने उन बच्चों को उचित है बनाने का कार्य करेंगे जिससे वह बच्चा आगे चलकर पोषित हो सके गोरखपुर कौशल विकास मिशन के अंतर्गत गरीब बच्चों के कौशल को योजनाबद्ध तरीके सिरसी गरीब युवाओं को कौशल की सही दिशा में प्रशिक्षित करके उन्मूलन किया गया 2020-21 में 3122 युवा बेरोजगारों रोजगार परक बनाया गया 2021-22 में 5545 युवा बेरोजगारों को रोजगार परक बनाया गया 2020-21 में 39 नंबर ऑफ सेंटर थे 2021-22में 55 सेंटर हो गये 2020-21 में प्राइवेट ट्रेनिंग प्रोवाइडर थे 2021-22 में 7 प्राइवेट ट्रेनिंग प्रोवाइडर हो गये 2020-21 में 9 गवर्नमेंट ट्रेनिंग प्रोवाइडर थे 2021-22 में 16 गवर्नमेंट ट्रेनिंग प्रोवाइडर हो गए जिलाधिकारी विजय किरन आनंद जनपद को विकास के पथ पर ले जाने के लिए सदैव तत्पर हैं जिससे ग्राम सभाओं का विकास बेहतर हो सके। परफारमेंस ग्राउंड के अंतर्गत 72 गांव का चयन किया गया है इन गांवों को आदर्श गांव बनाने के लिये सहभागी ग्रामीण आकलन (पीआरए) के जरिए गांवों का दशा को बदलने का काम किया जा रहा। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
72 गांव की दशा दिशा बदलने के लिए डीएम तत्पर
मई 03, 2022
0
Tags