नमस्कार आप देख रहे हैं हम भारती न्यूज़।
रिपोर्टर सत्य विजय सागर टूंडला से खास खबर।
आज दिनांक 1 मई टूंडला कंट्रोल रूम रेलवे के पीछे बाउंड्री के अंदर रखे हुए के बिलों के बडलों मैं अचानक शाम 6:00 बजे उससे थोड़ा पहले बहुत तेज आंधी आई हुई थी बडलों में भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया टूंडला फिरोजाबाद आगरा की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया एक के बाद एक थे हीरो फिरोंजाबाद का पूरा फोर्स रेलवे के तमामअधिकारी गढ़ आग को काबू पाने के उपाय में लगे देखें लग भग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आग कैसे लगी कोई पता नहीं चला रेलवे के तमाम कर्मचारी जांच में जुटे हुए हैं धन्यवाद