मुख्यमंत्री ने किया ई पेंशन पोर्टल लांच कर्मचारियों में खुशी का माहौल— रूपेश
अब पेंशनरों को अपने पेंशन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफिसों के चक्कर, मुख्यमंत्री ने गिनाए फायदे— मदनमुरारी
गोरखपुर 1 मई जिलाधिकारी व मुख्य कोषाधिकारी गोरखपुर के आह्वान पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद पदाधिकारियों ने परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव के साथ मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा ई पेंशन पोर्टल के शुभारंभ कार्यक्रम में मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में उपस्थित होकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री को सुना इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के सभी जिलों के कर्मचारियों और पेंशनरों को संबोधित किया तथा उन्हें ई पेंशन के फायदे भी गिनाए माननीय मुख्यमंत्री जी ने बताया किस पोर्टल के लांच होने से कर्मचारी के रिटायरमेंट में जब 6 महीने बाकी रह जाएंगे तो वह इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर देगा और 6 महीने में सारी विधिक प्रक्रिया पूरी हो कर कर्मचारी के रिटायर होते ही उसके खाते में उसके समस्त अदायगी की धनराशि ऑनलाइन ट्रांसफर होकर आ जाएगी और उसे किसी भी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे,इसी कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी ने दिनांक 31 मार्च 2022 को रिटायर हुए लगभग 1200 कर्मचारियों की रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली धनराशि को ऑनलाइन ट्रांसफर भी किया, इस अवसर पर श्री रुपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने कर्मचारी के रिटायर होने के बाद उसके होने वाले परेशानियों को समझा है, मा० मुख्यमंत्री के इस कदम से पेशन के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार समाप्त होंगे इस कार्यक्रम की सफलता के लिए श्री रूपेश ने कार्यक्रम के आयोजक मंडलायुक्त श्री रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी श्री विजय किरण आनंद, अपर आयुक्त श्री अजय कुमार सैनी,मुख्य कोषाधिकारी श्री जनार्दन पांडेय को बहुत बहुत धन्यवाद दिया,जिलाधिकारी ने परिषद के पदाधिकारियों से कहा की आप सब की कोई भी समस्या हो आप आकर मुझसे संपर्क करे।
इस अवसर पर कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ल,वरुण बैरागी चंद्रभूषण पांडेय कृष्ण मोहन पांडेय,सुभाष चंद्र उपाध्याय, रघुनंदन उपाध्याय विजयनारायण मिश्र वेणीमाधव पांडेय, पी एन सिंह,ओम प्रकाश लाल, नरसिंह प्रसाद सिंह,गोपाल मिश्र, आईसीसीएन सिंह सोलंकी, राघवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डा० एचएस श्रीवास्तव विद्यापति पाठक,रामनक्षत्र सिंह, डा० जेपीएल श्रीवास्तव, नागेंद्र सिंह, डा० डीके सिंह आदि उपस्थित रहे
रूपेश कुमार श्रीवास्तव
अधक्ष
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
मुख्यमंत्री ने किया ई पेंशन पोर्टल लांच कर्मचारियों में खुशी का माहौल— रूपेश
मई 02, 2022
0
Tags