हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
ब्लाक रजपुरा के ग्राम सिंघोली कल्लू में तालाब का सौन्दर्यीकरण एवं नवीनीकरण कराने हेतु जिलाधिकारी महोदय ने किया भूमि पूजन*
आज जिलाधिकारी महोदय ने बनिया खेड़ा ब्लॉक के ग्राम आटा के कस्तूरबा विद्यालय एवं जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान का किया निरीक्षण ।
आज दिनाँक 16 मई 2022 को जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल द्वारा ब्लॉक-रजपुरा के ग्राम-सिंघोली कल्लू में तालाब का सौन्दर्य करण एवं नवीनीकरण का भूमि पूजन करके ग्राम वासियों को सम्बोधित किया । इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय ने ब्लाक बनिया खेड़ा के ग्राम आटा में स्थित कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानकारी ली एवं आधारभूत सुविधाओं को देखते हुए संबंधित को निर्देशित किया कि खानपान एवं पेयजल व्यवस्था को विशेषकर देखा जाए एवं खाना बनाने वाली संस्था से स्पष्टीकरण मांगा एवं उन्होंने कहा कि खाने बनाते समय गुणवत्ता के विशेष ख्याल रखा जाए एवं पौष्टिक बनाया जाए जिससे बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहे। उसके उपरांत निर्माणाधीन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया जिसमें विद्युत एवं अन्य कार्य को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए जिसमें उन्होंने कहा कि कार्य को गुणवत्तापूर्ण किया जाए जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। साथ ही बनिया खेड़ा ब्लॉक के ग्राम कैथल में सॉलि़ड वेस्ट प्लांट का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम ग्राम बबैना का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी महोदय ने अभिलेख के रखरखाव, आधारभूत सुविधाएं, पेयजल व्यवस्था, वृद्ध आश्रम में आगमन रजिस्टर एवं आधारभूत संरचना पर विशेष ध्यान देने को कहा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी संबंधित विकास खंड अधिकारी एवं समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
ब्लाक रजपुरा के ग्राम सिंघोली कल्लू में तालाब का सौन्दर्यीकरण एवं नवीनीकरण कराने हेतु जिलाधिकारी महोदय ने किया भूमि पूजन*
मई 17, 2022
0
Tags