प्यार में नाकाम युवक ने काट ली हाथ की नस
गोरखपुर।खोराबार थानाक्षेत्र के कुसम्ही जंगल बुढ़िया माता मंदिर के समीप एक 24 वर्षीय युवक प्यार में नाकाम होने पर ब्लेड से अपनी कलाई की नस काट कर खुदकुशी का प्रयास किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
चिलुआताल थानाक्षेत्र के दुर्गापुर टोला तिवारीपुर निवासी परशुराम सिंह का बेटा नवनीत नौकरी न मिलने की वजह से कई दिन से अवसाद में चल रहा था मंगलवार की सुबह घर से निकला और बहन माधुरी को फोन कर बताया कि वह तिकुनिया जंगल में खुदकुशी करने जा रहा है। कुछ देर बाद उसने फिर बहन को फोन कहा कि बुढ़िया माई मंदिर के समीप खुदकुशी कर रहा है।
परिवार के लोग खोजबीन कर रहे थे कि तभी खोराबार पुलिस को सूचना मिली खून से लथपथ हाल में एक युवक बुढ़िया माता मंदिर के पास पड़ा हुआ है। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच बहन व गांव के कुछ लोग तलाश करते पहुंचे। बहन ने बताया कि नवनीत पढ़ा लिखा है और कई महीने से नौकरी के लिए परेशान है। वहीं साथ में आई कुछ महिलाओं ने बताया कि कि लड़का किसी लड़की से प्रेम करता था और शादी करना चाहता था लड़की के मना करने पर उसने ऐसा कदम उठाया है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
प्यार में नाकाम युवक ने काट ली हाथ की नस
मई 11, 2022
0
Tags