नूपुर शर्मा के खिलाफ उलमा में नाराज़गी, गिरफ्तारी की मांग
पैग़ंबर-ए-आज़म शान में बेअदबी बर्दाश्त नहीं
हम भारती न्यूज चैनल से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। इस्लाम धर्म के पैगंबर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम व हज़रत आयशा की शान में हुई बेअदबी से नाराज़ उलमा किराम ने सोमवार को तुर्कमानपुर में बैठक की। बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी व कड़ी सजा देने की मांग की।
मुफ्ती-ए-शहर मुफ्ती अख़्तर हुसैन मन्नानी ने कहा कि बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट के दौरान इस्लाम धर्म के पैगंबर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम व हज़रत आयशा की शान में अशोभनीय व अमर्यादित टिप्पणी की है। जिसको लेकर मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं। करोड़ों मुसलमानों का दिल दुखा है। मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन पैगंबर-ए-आज़म की शान में अदना सी भी गुस्ताखी व बेअदबी बर्दाश्त नहीं करेगा। हम भारतीय सरकार के जरिए बेअदबी करने वाली नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी व कड़ी सजा दिए जाने की मांग करते हैं।
नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी ने कहा कि पैगंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में अदना बेअदबी भी हमें कबूल नहीं है। पैग़ंबर-ए-आज़म की शान में गुस्ताखी करने वाले लोग मुल्क में अमनो शांति के लिए खतरा हैं, लिहाजा ऐसी गुस्ताख लोगों पर प्रतिबंध लगाया जाए। सजा देने का कानून बनाया जाए।
कारी मोहम्मद अनस रज़वी ने कहा कि सोशल मीडिया के किसी प्लेटफार्म या टीवी चैनल पर बोलने की आजादी का हवाला देकर नफ़रत व हिंसा फैलाने वालों पर कड़ा प्रतिबंध लगाया जाए। मस्जिदों व दरगाहों की हिफाज़त व मुसलमानों पर बढ़ रहे जुल्म को रोकने के लिए सरकार ठोस कदम उठाये।
बैठक में हाफिज रहमत अली निज़ामी, हाफिज महमूद रज़ा कादरी, मौलाना दानिश रज़ा अशरफी, अब्दुल समद, दानिश आदि मौजूद रहे।